100किलोग्राम से अधिक गांजा सहित 2 तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । चाकसू थाना पुलिस और जिला पूर्व स्पेशल टीम (डीएसटी )ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए  जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे  ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 106 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित शेलेन चन्द्र रॉय (36) निवासी कुंच बिहार पश्चिम बंगाल हाल झालाना कच्ची बस्ती मालवीय नगर और ऑटो चालक लालचन्द बैरवा (34) निवासी निवाई टोंक हाल शिकारियों की ढाणी गोनेर फाटक खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया गया है।


थानाधिकारी बृज मोहन कविया ने बताया कि  जिला पूर्व स्पेशल टीम (डीएसटी ) की सूचना पर कार्रवाई कर दोनों आरोपित तस्करों को शिव डूंगरी मोड पुराना नेशनल हाइवे 12 चाकसू से ऑटो में सवार होकर जाते पकड़ा गया है। जिनके पास से एक बोरी व तीन कट्टो में  105 किलो 900 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त ऑटो को जब्त किया गया है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है, पूछताछ में कई चौकने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम