399 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर 10 लाख का बीमा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा /आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष के अंतर्गत भीलवाड़ा डाक मण्डल द्वारा अमृतपेक्स-2023 मनाया जा रहा हैं, भीलवाड़ा मण्डल के डाकघर अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डाक निदेशालय के निर्देशानुसार प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 11 से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की फिलाटेली प्रदर्शनी अमृतपेक्स-2023 का आयोजन किया जायेगा।

इस क्रम में राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र, अजमेर के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुशील कुमार के निर्देशन में “प्रत्येक बालिका-सुकन्या बालिका” की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से एक विशेष वृहद् अभियान चलाया जा रहा हैं जो कि 10 फरवरी तक जारी रहेगा।

इस अभियान में 0 से 10 वर्ष तक की समस्त बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खोल कर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के तहत बालिकाओं का भविष्य – उज्जवल एवं सुरक्षित बनाने के लिए भीलवाड़ा मण्डल प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता मात्र रु. 250/- से खोला जा सकता हैं जिसमे दस्तावेज के रूप में बालिका का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं माता या पिता का आधार कार्ड, पेन कार्ड व एक-एक फोटो की आवश्यकता होती हैं।

साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी जो कि मात्र रु. 396/- एवं 399/- की वार्षिक प्रीमियम में रु. 10 लाख का बीमा उपलब्ध कराती हैं भी प्रदान की जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के साथ ही डाकघर की समस्त बचत एवं बीमा योजनाओं के लाभों को आमजन तक पहुँचाने के लिए भीलवाड़ा मण्डल में विभिन्न स्थानों- बदनोर, बिजोलियाँ , बिगोद , गंगापुर, आसींद, पुर, माण्डलगढ़, शाहपुरा, माण्डल, बनेड़ा, गुलाबपुरा, सुवाणा, पंडेर, रायलागाँव, कोटड़ी, प्रधान डाकघर आदि स्थानों पर केम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।

अमृतपेक्स के दौरान मण्डल के भामाशाह, समाजसेवी एवं सामाजिक संस्थाए निर्धन बालिकाओं का खाता खुलवाना चाहती हैं तो इस हेतु भी डाक विभाग द्वारा विशेष सहयोग एवं उचित व्यवस्था की जाएगी, इस प्रकार बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम