भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों के फरार हत्यारों पर 1 लाख का इनाम घोषित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News।भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों की हत्या एवं अन्य गम्भीर प्रकृति के आपराधिक मामलों में फरार चल रहे तीन बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय द्वारा एक-एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है। पूर्व में यह ईनाम राशि 50 हजार रुपये थी,जिसे बढाकर एक लाख किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रविप्रकाश ने बताया कि अभियुक्त राजेश उर्फ राजु फौजी पुत्र करना राम विश्नोई निवासी डोली, थाना कल्याणपुर, जिला बाडमेर, पाबू राम जाट पुत्र हनुमाना राम निवासी वाडा भांडवी थाना बागोडा जिला जालोर एवं रमेश विश्नोई पुत्र जाला राम निवासी भाणीयां जिला पाली हाल जोधपुर शहर, भीलवाड़ा के कोटड़ी थाने में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे है।

इन पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, डकैती, सरकारी कर्मचारियों पर हमला, अवैध हथियार रखने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृत्ति के प्रकरण दर्ज है।

एडीजी रविप्रकाश ने बताया तीनो बदमाश काफी प्रयासों के बावजूद भी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है। इन अपराधियों के बारे में सही सूचना देने वाली को एकएक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम