Jaipur / कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव, चार नए संदिग्ध चिह्नित

liyaquat Ali
4 Min Read

Jaipur News : कोरोना वायरस के एसएमएस अस्पताल में आए दूसरे संदिग्ध की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके अलावा उदयपुर में एक और बीकानेर में तीन नए रोगी चिह्निïत किए गए हैं। इन सभी संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं।
खुद ही सामने आ रहे संदिग्ध

समाचार पत्रों में कोराना वायरस के बारे में जानकारी मिलने पर बीकानेर में चीन से आए तीन यात्रियों ने खुद ही पीबीएम अस्पताल में सम्पर्क किया। इसी क्रम में सलूम्बर उदयपुर जिले से भी व्यक्ति ने अस्पताल मे सम्पर्क किया है। सभी को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैम्पल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है। इधर, एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए चौमूं निवासी संदिग्ध मरीज की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आ गई। इसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रोटोकोल के तहत जांच के लिए सैम्पल को दुबारा पुणे भेजा जाएगा।

दो की यात्रा रोकी 

इसके अलावा केरला में कोरोना के पॉजिटीव मिले रोगी के फ्लाईट में यात्रा दौरान निकट बैठे दो यात्रियों को उदयपुर में रोक दिया गया है। इसमें एक महिला यात्री चीन निवासी है तथा दूसरा यात्री भरतपुर निवासी है। दोनों ही फ्लाइट से अन्यत्र जाने वाले थे किन्तु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने दोनों को उदयपुर में रुकवा दिया और उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर जांच के लिए सैम्पल लिया गया है ।

बता दें कि अब तक चीन से लौटे चिन्हित 26 यात्रियों में से 7 को भर्ती किया गया है और शेष 19 लोगों की घर पर नियमित रूप से स्क्रीनिंग की जा रही है। कोरोना वायरस से बचने के लिए अब चिकित्सा विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत लोगों को विभिन्न माध्यमों से इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है।

एयरपोर्ट पर हर विदेशी की स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एयरपोर्ट पर ही यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसमें चीन के अलावा अन्य देशों की यात्रा कर रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच के अलावा थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही गत दिसम्बर से विदेश यात्रा कर लौटे सभी लोगों का डाटा भी मंगवाया जा रहा है ताकि उनकी भी स्क्रीनिंग कर ली जाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रहा है। इसके तहत प्रतिदिन राज्यों से रिपोर्ट ली जा रही है। इसके साथ ही पिछले दिनों चीन से भारत आए यात्रियों की सूची भी स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से राज्यों को भेजी जा रही है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि विदेशों से विशेषकर चीन से इस साल 15 जनवरी के बाद भारत आये यात्रियों से अपील की गई है कि वह कम से कम 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहें और कोरोना वायरस की जांच आवश्यक रूप से करवाएं। साथ ही अन्य लोगों के सम्पर्क में आने से बचे। इस कोरोना वायरस के पहचान लक्षण, बचाव तरीकों तथा उपचार सेवाओं के बारे में आमजन को जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.