Jaipur / कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का 44 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया

liyaquat Ali
2 Min Read

• मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आवास पर दिनभर लगा रहा बधाई देने वालों का तांता

• मंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश के कई जिलों में हुए रक्तबदान कार्यक्रम

• मंत्री सालेह मोहम्मद ने विमंदित बच्चों के बीच केक काटा और बच्चों को फल वितरित किए

Jaipur News : राज्य के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के 44 वें जन्मदिन प्रदेश भर में धूमधाम मनाया गया। प्रदेश के कई जिलों में उनके जन्मदिन को शांति और सदभाव के रुप में मनाया। राजधानी जयपुर में मंत्री  प्रात: सर्वप्रथम जामडोली स्थित राजकीय बालक एवं महिला मानसिक विमंदित संस्था न पहूंचे, जहां उन्हो ने विमंदित बच्चोंब के बीच केक काट फल वितरित कर अपना जन्मंदिन मनाया तथा संस्थाहन का अवलोकन कर उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वारसन भी दिया।

इसी कडी में सिविल लाइंस स्थित उनके राजकीय आवास पर प्रदेश भर से समर्थक जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। मंत्री  के गृह जिले जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर सहित प्रदेश भर से उनके समर्थक तड़के ही जयपुर पहुंच गए थे और ढोल-ताशों की थाप के साथ नाचते-गाते उनके निवास पर पहुंचे और बधाई दी।

राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री  बी.डी.कल्लाह, विधानसभा में उपमुख्य सचेतक  महेंद्र चौधरी, विधायक  गोपाल मीणा, विधायक हाकम खां, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व सांसद गोपाल सिंह इड़वा, भीमराज भाटी, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली, जयपुर नगर निगम प्रतिपक्ष नेता उमरदराज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण सहित प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर जैसलमेर से आए लोक कलाकारों ने लोकगीतों के जरिए प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोहा

354 यूनिट हुआ रक्तदान

मंत्री सालेह मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर उनके आवास पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 354 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मंत्री  ने प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं का सम्मामन किया गया। मंत्री सालेह मोहम्मद ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि रक्तकदान सबसे बडा पुण्यि का कार्य है, जो लोगों का जीवन बचाता है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.