Jaipur / हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग पकड़ी, 1 करोड़ 75 लाख के माल की लूट का खुलासा

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur news : चंदवाजी थाना क्षेत्र में गत दिनों चालक और खलासी का अपहरण कर कॉपर से भरे ट्रक की लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। वारदात में एक दर्जन से अधिक बदमाश शामिल थे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।


जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि सरगना सद्दाम (25) निवासी कारिंदा भिवाड़ी,साहूकार (32) निवासी खरकड़ा अलवर और शाहरुख खान (26)निवासी कारिन्दा भिवाड़ी को गिरफ्तार किया है। 21 जनवरी को चंदवाजी थाना क्षेत्र में चालक और खलासी का अपहरण कर बदमाश कॉपर से भरे ट्रक को लूट ले गए थे।

ट्रक भिवाड़ी से कॉपर भरकर गुजरात के लिए रवाना हुआ था। हाईवे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ट्रक और कार आगे लगाकर  चालक तथा खलासी का अपहरण कर तांबे से भरे ट्रक को लूटकर ले  गए थे। माल और ट्रक की कीमत करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए होना पाई गई। पीडि़त चालक और खलासी के हाथ मुंह बांधकर हरियाणा में पटक गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,जमवारामगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। हाईवे पर स्थित टोल नाको पर संदिग्ध वाहनों की जानकारी ली गई और विशेष साइबर तकनीक का प्रयोग किया गया। टीम ने धारूहेड़ा,शाहजाहपुर,रेवाड़ी,तिजारा, फिरोजपुर आदि जगहों पर वारदात करने वाली गैंग की जानकारी जुटाई।

उक्त वारदात में कंचन उर्फ  कल्ला और सतनाम उर्फ  ज्ञानी गैंग का हाथ होने की जानकारी सामने आई। गैंग में सद्दाम मुख्य भूमिका निभा रहा था। जिसके भाई नोमान और शाकिर अभी जेल में है।
कल्ला और ज्ञानी गैंग की ओर से कीमती सामान ट्रकों में भरकर ले जाने वाले वाहनों की रैकी की जाती थी। जहां माल भरते है वहां यह गैंग उन ट्रकों को चिह्निïत करती। कीमती सामान भरकर रवाना होते ही उक्त गैंग छोटे वाहन से पीछा करती और दूसरी टीम खाली ट्रक में बैठकर माल से भरे ट्रक के आस पास चलते हुए सुनसान जगह पहुंचते ही अपने वाहन आगे लगा देते।

साइड दबाने का आरोप लगाते हुए झगडऩे लगते और कुछ देर में चालक-खलासी को पकड़ कर कार में डाल लेते। लूटे गए माल से भरा ट्रक जब तक गन्तव्य तक नहीं पहुंचता तब तक बंधकों को छोड़ा नहीं जाता। ट्रक के पहुंचते ही बंधकों का मोबाइल छीनकर छोड़ देते।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.