Jaipur / फाल्गुन में भी सर्दी में कमी नहीं, उत्तरी राजस्थान में तापमान में गिरावट

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News : एक दिन बाद यानी सोमवार से फाल्गुन माह की शुरुआत हो रही हो, लेकिन सर्दी है कि कम होने का नाम नहीं ले रही। पिछले कई दिनों से कभी सूखा मौसम, कभी बारिश तो कभी कड़ाके की ठंड का सिलसिला चला आ रहा है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है।

बर्फ से ढकी हिमालय की पहाडिय़ों से बर्फीली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच रही है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से नीचे चल रहा है।


प्रदेश के मौसम की बात करें तो शेखावाटी अंचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस से निकल कर 0.3 डिग्री पर आ गया। पर चूरू और सीकर में तापमान गिरकर क्रमश: 4.2 तथा 2 डिग्री सैल्सियस पर आ गया।

राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन में भी तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार रात केवल दो शहरों बाड़मेर और जोधपुर का तापमान ही 10 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि शेष स्थानों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा।


शनिवार को देश के मैदानी भागों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की बात करें तो इन सभी शहरों में सबसे ठंडा स्थान सीकर रहा। यही नहीं मैदानी इलाकों के इन राज्यों की बात करें तो टॉप टेन शहरों में 5 शहर झुंझुनूं, चूरू, उदयपुर, सीकर और अलवर आते हैं।


मौसम विभाग ने सर्दी का ये सितम रविवार को भी बरकरार रहने की संभावना जताई है। विभाग ने सीकर, झुंझुनूं, अलवर सहित अन्य उत्तरी राजस्थान के शहरों शीत लहर चलने की संभावना जताई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.