Jaipur / ड्रग्स एण्ड मैजिक रेमेडीज और प्रचार सामग्री जब्त

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News : जयपुर शहर को ड्रग फ्री बनाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर कमिश्नरेट की टीमों ने पच्चीस जगह एक साथ कार्रवाई की।  पुलिस ने सोलह आरोपियों को गिरफ्तार कर ड्रग्स एण्ड मैजिक रेमेडीज (चमत्कारिक औषधि) जड़ी-बूटियां और प्रचार सामग्री जब्त की है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों ने आसूचनाओं के आधार पर प्रतापनगर, वैशाली नगर, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, संजय सर्किल, जालूपुरा, सिंधी कैम्प, विधायकपुरी, अशोक नगर, मुहाना इलाके में एक साथ चमत्कारिक औषधि के बिक्री करने वाले को खिलाफ  कार्रवाई करते हुए 12 प्रकरण दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चमत्कारिक औषधि जब्त की गई हैं।

पुलिस ने अभियान के तहत बिरजू सिंह (34) निवासी सेक्टर-5 गुडगांव हाल झुग्गी झौपड़ी शेखावत मार्ग कालवाड़ रोड, बसन्त सिंह (22) निवासी नया शहर पंजाब हाल झुग्गी झौपड़ी शेखावत मार्ग कालवाड़ रोड, संदेश सिंह (35) निवासी सेठी कॉलोनी कच्ची बस्ती आदर्श नगर, किशन लाल सिंह (35) निवासी जीवनपुरा की ढाणी चाकसू,राजूसिंह (41) निवासी माली की कोठी बगराना कानोता, बैद लाली (30) निवासी नया बगराना कानोता, बबलू (38) निवासी सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, श्रवण (31) निवासी सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, असवन (35) निवासी चेतन बस्ती सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, नन्देश (34) निवासी चेतन बस्ती सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, पप्पू (33) निवासी शीतला कॉलोनी गुडग़ांव हरियाणा हाल तकिया की चौकी करधनी, अनोक (34) निवासी चेतना बस्ती सेठी कॉलोनी जवाहर नगर, कुलदीप (36) निवासी चेतना बस्ती सेठी कॉलोनी जवाहर नगर और हजारी चितोडिय़ा (60) निवासी माली की कोठी बगराना कानोता हाल खानाबदोस रिंग रोड पुलिया के पास डिग्गी रोड मुहाना को गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.