Jaipur / आपका स्टेशन आ गया है आप जाग जाइय, रेल्वे ने की शुरूआत

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur news (चेतन ठठेरा)- उत्तर पश्चिम रेलवे अपने रेलयात्रियों को बेहद खास और सुकूनभरी सुविधा की सौगात देने जा रहा है. रेल में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री अक्सर इस घबराहट में रात को अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते कि क्योंकि उनका स्टेशन देर रात को आता है. उनको यह डर रहता है कि कहीं वो सो गए तो उनका स्टेशन ना छूट जाए. ऐसे में वो या तो अलार्म लगाकर सोते है या फिर सोते ही नहीं है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब यात्रियों को ‘वेक-अप कॉल’ देना शुरू किया है. अब देर रात स्टेशन पर उतरने से पहले अब रेलयात्री आराम से सो सकते हैं.

यात्री का स्टेशन आने से ठीक आधा घंटे पहले आएगी कॉल

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ अभय शर्मा के अनुसार रेलयात्री टिकट बुक करवाते समय जब अपना मोबाइल नंबर मेंशन करता है उसी नंबर पर उसकी यात्रा के अनुसार कॉल किया जाता है. ये कॉल यात्री का स्टेशन आने से ठीक आधा घंटे पहले आती है. यात्री से कहा जाता है कि ‘आप जाग जाइए, आपका स्टेशन आने वाला है’. उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल यात्रियों को फिलहाल अलग अलग ट्रैक पर ब्लॉक की वजह से कई परेशानियों से गुज़रना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच रेलवे मंत्रालय ने रेल यात्रियों के लिए एक खास सुविधा ‘वेक-अप कॉल’ का इंतज़ाम कर उनको सौगात दी है. यह सुविधा फिलहाल कुछ ज़ोन में शुरू की गई है. जल्द ही यह सुविधा NWR के तहत आने वाले चारों मंडल के यात्रियों को मिलने वाली है.

केवल रिजर्वेशन वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

इस सुविधा का एक फायदा और भी है. अगर आपकी ट्रेन लेट है और आपका स्टेशन रात तीन बजे आने वाला है लेकिन देरी की वजह से वो स्टेशन सुबह 6 बजे आता है तो आपके पास ये कॉल 5.30 बजे आएगी. यानि यात्री अपनी नींद आराम से पूरी कर सकता है. यह सुविधा केवल उन यात्रियों को मिलेगी जो रिजर्वेशन पर यात्रा कर रहे है यानि कि जिनकी सीट क्लीयर हो चुकी है.

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.