जहाजपुर:महिला चिकित्सक की आत्महत्या के मामला, काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों ने किया 2 घंटे कार्य का बहिष्कार

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज उपखंड मुख्यालय पर डॉ. नईम अख्तर की अगुवाई में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध सुबह दो घंटे तक काम का बहिष्कार कर रोष व्यक्त किया।

Woman doctor commits suicide under pressure from agitators, wrote suicide note

डॉ नईम अख्तर ने बताया कि गत मंगलवार को लालसोट में महिला चिकित्सक डॉ.अर्चना शर्मा ने गर्भवती महिला का प्रसव किया। उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। हालांकि महिला चिकित्सक ने पीड़िता को बचाने का हरसंभव प्रयास किया। वही मौत के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्चना शर्मा के खिलाफ बेवजह पुलिस थाने में धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज किया गया। उक्त धारा लगाना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। वही असामाजिक तत्वों की अराजकता व असंवैधानिक लोगों के दबाव के चलते महिला चिकित्सक आत्महत्या करने पर मजबूर हुई।

चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने उक्त घटना पर दुख तथा रोष व्यक्त किया तथा हत्या का मामला दर्ज करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने तथा अराजकता फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ चिकित्सकों के साथ होने वाली प्रताड़ना की घटनाओं पर भी रोक लगाने की मांग की गई।

इस दौरान डॉ. ऋषि टेलर, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ भावना बंसल, डॉ हेमलता, डॉ राम मनोहर जी व नर्सिंग स्टाफ राजकुमार शर्मा, देवराज शर्मा, सुरेन्द्र रोणिनिजा, सुमित टेलर, मुकेश, कुलदीप, आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365