जाग्रत महिला संगठन का संघर्ष

liyaquat Ali
2 Min Read

Baran News (फ़िरोज़ खान) । जाग्रत महिला संगठन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व शाहाबाद का मजबूत संगठन है । यह संगठन 2008 से महिला हिंसा, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, वनाधिकार, दबी जमीन, पीडीएस, सूचना का अधिकार, पेंशन, पेयजल, मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर काम कर रहा है । संगठन की महिलाएं दोनों ब्लॉक के प्रत्येक गांव के मुद्दों पर हक अधिकार को लेकर काम कर रही है ।

संगठन के माध्यम से क्षेत्र में मनरेगा, में नियमित रूप से रोजगार मिल रहा है । संगठन महिलाएं गांव के लोगो के साथ ग्राम पंचायत पर जाकर आवेदन करवाने में सहयोग करती है । वही मनरेगा भुकतान को लेकर भी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से बातकर समय पर करवाने में सहयोग करती है ।

जिसके कारण मनरेगा श्रमिकों को समय पर भुकतान व नियमित रूप से रोजगार मिल रहा है । इसी तरह पीडीएस के मुद्दे को लेकर जिला रसद अधिकारी बारां से बात कर समय पर उपभोक्ताओं को राशन सामग्री व घी, तेल, दाल का पैकेज वितरण करवाने में सहयोग करती है ।

इसी तरह संगठन द्वारा किशनगंज व शाहबाद क्षेत्र में करीब 222 बन्धुओं मजदूरों को मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभायी थी । इन सभी लोगो को विमुक्ति प्रमाण पत्र दिलाकर इनको सुविधाएं दिलाने के लिए संघर्ष किया । आज यह सभी आज़ाद है । और खुल्ली मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है ।

इनके पास रहने को पक्के आवास है, राशन कार्ड, जॉबकार्ड है । जो पहले नही थे । इनको बनवाने में संगठन ने इनका सहयोग किया । और आज इकलेरा डांडा में एक शानदार कालोनी बनी हुयी है। जिसमें बिजली, पानी की टंकी, मा बाड़ी स्कूल, राशन सामग्री, मनरेगा में मजदूरी मिल रही है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.