गुरु ही सर्वोपरि, शिक्षकों व छात्राओं का किया सम्मान

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

क्षैत्रीय विधायक हरीशचंद्र मीणा का 65वां जन्मदिन

बालिका शिक्षा व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया

अलीगढ़

(शिवराज मीना)

अलीगढ़ कस्बे के राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस पर भारत के  भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्राओं का सम्मान किया गया।

IMG 20190905 125417

कार्यक्रम में देवली-उनियारा विधानसभा के लोकप्रिय, उच्च विचार व व्यक्तित्व के धनी विधायक हरीशचंद्र मीणा का 65वां जन्मदिवस भी बालिका शिक्षा सशक्तिकरण एवं पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। जहाँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा, अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट एम. लईक खान, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव परशुराम मीणा, पंचायत समिति के उपप्रधान नंदकिशोर साहू रहे।

IMG 20190905 WA0133

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक प्रकाश स्तंभ के समान हैं जो अंधियारे मार्ग में सही दिशा का ज्ञान कराकर आगे बढ़ाने में मददगार साबित होता है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लईक खान ने बालिकाओं को शिक्षकों द्वारा दिखाए गए सही मार्ग का अनुसरण कर अपने भविष्य को सुनहरा बनाने व मेहनत लगन से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव परशुराम मीणा व पंचायत समिति के उप प्रधान नंदकिशोर साहू ने भी छात्राओं को संबोधित किया। शिक्षक दिवस समारोह के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 3 शिक्षकों सन्तरा मीणा, अर्चना त्रिपाठी व दिनेश जोशी को मुख्य अतिथि तहसीलदार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उनियारा द्वारा सम्मानित किया गया।

वहीं देवली-उनियारा विधानसभा के क्षैत्रीय विधायक हरीशचंद्र मीणा के 65वें जन्मदिन के अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 9 मेधावी छात्राओं का सम्मान, 208 छात्राओं को पानी की बोतले व लडडू वितरित किये गये।

इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास परिसर में विधायक हरीशचंद्र मीणा के 65 वें जन्म दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिये ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अलीगढ़-उनियारा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं, स्टाफ व कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न किस्मों के 65 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में इस अवसर राबाउमावि की प्रधानाचार्य प्रतिमा कुलश्रेष्ठ, सेवानिवृत्त शिक्षक लाडला, प्रहलाद सैनी, कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष देवकिशन गुर्जर, झूण्डवा पंचायत के पूर्व सरपंच हरिराम मीणा, देवली के पूर्व सरपंच हनुमान मीणा, कांग्रेस नेता चंद्रवीर सिंह नरूका, मोहम्मद सलीम चौधरी,  एडवोकेट गोविंद शर्मा, भीमसिंह गौड़, रामप्रसाद रामनगर , पंचायत समिति सदस्य ज्ञानेंद्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पूलाल बिलोता, शिवराज बारवाल सहादतनगर, तेजकरण सोलतपुरा, फोरूलाल आसलगांव, बनवारी रानीपुरा, इमरान खान सहित अनेक शिक्षक व छात्राऐं मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *