इशारो ही इशारों मे कांग्रेस विधायक जाट ने निकाल दी हवा, कर दिया यह

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News। कोरोना वायरस(COVID-19) को लेकर जिस तरह बागंड हास्पीटल से कोरोना वायरस पोजिटिव रोगियो की चेन चली और प्रशासन ने संयुक्त रूप से टीम के रूप मे उस चेन पर ब्रेक लगा व्यवस्था की उससे मीडिया ने उसकी तारीफो के पुल ही नही बांधे वरन देश और प्रदेश मे भीलवाड़ा को कोरोना पर छीत कैसे पाई जाए इसका माॅडल बना दिया था ।

लेकिन जिले को मण्डल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक तथा पूर्व मंत्री और कांग्रेस के तेज तर्ररा नेता राम लाल जाट ने स्थानीय मीडिया से बातचीत मे भीलवाड़ा माॅडल का सेहरा बांधने वाले अधिकारियोसकी एक झटके मे बी हवा निकाल दी ।

विधायक राम लाल जाट के इस बयान ने भीलवाड़ा की राजनीति मे खलबली मचा दी है वही अधिकारियो मे भी तूफान ला दिया है । राम लाल जाट के इस बयान को लेकर शहर मे आमजन जहां चर्चाओ का कोरोना के सकंट मे भी बाजार गर्म हो गया है तो वही अलग-अलग कयास शुरू हो गए है । विधायक जाट ने इस बयान से कई निशाने साध लिए है

अब तक यह चल रहा था

कोरोना को लेकर भीलवाड़ा कंट्रोल व व्यवस्थाओं को लेकर सेहरा बांधने की होड सी भची हुई थी कभी जिला कलेक्टर, कभी एसडीएम भीलवाड़ा, कभी एस पी कभी सीएमएचओ कमी एसीएस रोहित सिह कभी पीएमओ ।।शहर की आमजनता का नाम तो कही शुरू मे था ही नही बाद मे जरूर लिया गया । जबकी जनता के सहयोग के बिना तो मुश्किल था । इसी सेहरा बांधने को लेकर मीडिया मे अलग -अलग चलच खबरो को लेकर अंदरखाने सभी मे तूफान मचा था ।

विधायक जाट ने कैसे निकाली हवा

विधायक जाट ने यह बयान दिया की भीलवाड़ा माॅडल कुछ नही है और इसके पीछे किसी अधिकारियो की सोच, मेहनत नही है यह तो सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कारण हुआ है जिन्होने जयपुर से तत्काल चिकित्सको की टीम भेजी और उसी की देन है ।

जाट के इस बयान ने जहा राजनीति दृष्टि से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गूट मे अपने नबंर बढाने की कोशिश की तो वही दूसरी और भीलवाड़ा जिले मे अपनी ही पार्टी के विरोधियों जिनकी कुछ अधिकारियो से सांठगाठ है को आपना दम बताया साथ ही उन अधिकारियो को भी यह आहसास कराना की जिले मे मुझे अनदेखा करना डाल सकता है।

मुसीबत मे और साथ ही चिकित्सा विभाग के ऐसे चिकित्सा अधिकारियो को सपोट जो उनके है जिन्होने परदे के पीछे रहकर इस कोरोना वायरस की जंग मे अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे है । कुल मिलाकर विधायक जाट ने इशारो ही इशारो मे बता दिया की

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम