भारत पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठिया पकड़ा:पाकिस्तानी करेंसी हुई बरामद, बीएसएफ ने पुशबैक  करने की कोशिश की तो रेंजर्स ने लेने से किया इनकार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

श्रीगंगानगर / जिले के रावला इलाके में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बीएसएफ ने इसे पुशबैक करने की कोशिश की लेकिन पाक रेंजर्स ने इसे लेने से इनकार कर दिया। इस पर इस पाकिस्तानी नागरिक को रावला थाने के सुपुर्द कर दिया गया। जहां से इसे ज्वाइंट इनक्वायरी सेंटर ( जेआईसी ) भेजा जाएगा। वहां सुरक्षा एजेंसियां इससे पूछताछ करेंगी।

 

भारत पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर ऑपरेशनल पोस्ट ( बीओपी ) नेमीचंद दोपहमे बीएसफ के जवानों को पिलर संख्या 394-03-एस पर एक युवक आता नजर आया। बीएसएफ के जवानों ने उसे मौके पर पकड़ लिया ।

बीएसएफ ने इससे पूछताछ शुरू की तो इसने अपना नाम अशाक (32 ) पुत्र गुलाम मोहम्मद बताया। यह पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा जिले के बलवाल थाना क्षेत्र के छावनी ख्वाजा सलाह का रहने वाला है। उसके पास 390 पाकिस्तानी रुपए मिले हैं।

शुरुआती पूछताछ में अशाक ने बताया कि वह रास्ता भटककर भारतीय सीमा में घुस गया। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है।

बातचीत से वह थोड़ा मंदबुद्धि लग रहा है। बीएसएफ ने उसे पुशबैक करने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया। इस पर उसे रावला थाने के सुपुर्द कर दिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम