भीलवाड़ा और टोंक में इन्टरनेट निलम्बन की अवधि बढाई

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / अजमेर संभाग के टोंक और भीलवाड़ा जिलों में इन्टरनेट निलम्बन की अवधि को आगामी 24 घंटों के लिए बढ़ा दिया गया है। 

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया कि संभाग में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अफवाहें आदि से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न ना हो इस बाबत संभाग के भीलवाड़ा एवं टोंक जिलों के जिला मजिस्ट्रेट के अनुरोध पर अजमेर संभाग में एक जुलाई मध्यरात्रि 12 बजे से आगामी 24 घण्टों तक इन्टरनेट सेवाओं को अस्थाई निलम्बन करने का निर्णय लिया गया है।

लोक सुरक्षा अथवा लोक आपात को दृष्टिगत रखते हुए संभाग के भीलवाड़ा एवं टोंक जिले में एक जुलाई मध्यरात्रि 12 बजे से 24 घण्टों तक इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा 2जी, 3जी, 4जी डेटा, इन्टरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस तथा एमएमएस, व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशियल मीडिया का अस्थाई रूप से निलबंन किया जाता है। लैंडलाईन और मोबाईल फोन पर वॉइस कॉल, लैंडलाईन ब्रॉडबैंड और लीज लाईन डेटा सुचारू रूप से जारी रहेेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम