काठमांडू में 8 देशों के होने वाले अंतरराष्ट्रीय फैशन शो में राजस्थान के डाॅ. हरीश लेंगे भाग

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/ पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में आगामी मई माह में भारत सहित 8 देशों के होने वाले अंतरराष्ट्रीय खादी फैशन शो में राजस्थान के डॉ हरीश पायला भी भाग लेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता हरीश पायला काठमांडू, नेपाल में मई माह में होने वाले अंतरराष्ट्रीय “खादी फ़ैशन शौ”में भाग लेंगे। हरीश पायला की बचपन से ही सामाजिक कार्यकर्ता के समाज में बदलाव लाने की रूचि रही है ।

वे हर समय आमजन को सामाजिक स्तर पर भी जागरूक करने कार्य करते रहते हैं। पूर्व में भी हरीश पायला को बांग्लादेश, नेपाल में सम्मानित किया गया था।

2020में नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति द्वारा गांधी शांति पुरस्कार से नवाजा गया था।कोविड में भी पायला ने आमजन के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया था। सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए । गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल के अध्यक्ष डॉ.लाल बहादुर राना ने हरीश पायलाको अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में बुलाने के लिए ईमेल से आमंत्रित पत्र भेजा है।

चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में खादी फ़ैशन शो के साथ नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम, गांधी नोबेल शांति पुरस्कार 2023 का भी कार्यक्रम होगा। गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 8-10देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसमें भारत,बांग्लादेश,मलेशिया,फिजी,सिंगापुर,कनाडा,USA, भूटान, आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम