
देवली
देवली उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों को अपने पंचायत क्षेत्र में सौ-सौ पौधे लगाने को निर्देश दिए है।
उपखण्ड अधिकारी त्यागी ने बताया कि सावन माह के साथ ही क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। ऐसे में सभी पंचायतों के सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों में सौ पौधे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए जागरुक करने को कहा, ताकि पौधारोपण को बढ़ावा मिल सके।