भीलवाड़ा यूआईटी की अभिनव पहल, शहर की सड़केें रंगे की रोशनी से चमकने लगी,Video 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास भीलवाड़ा ने अभिनव पहल करते हुए राजधानी जयपुर की तर्ज पर एक शानदार पहल की है इसके तहत शहर की सड़कें रात में अब तिरंगे की रोशनी से जगमगाती नजर आने लगी है।

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आशीष मोदी(आईएएस) के नेतृत्व में नगर विकास न्यास सचिव अजय आर्य और ओएसडी रजनी माघीवाल (आरएएस) ने एक अभिनव पहल की है और राजधानी जयपुर की तर्ज पर शहर की सड़कों को तिरंगा की रोशनी से सराबोर करने की कवायद शुरू कर दी है।

 

न्याति ओ एच डी रजनी माघीवाल ने बताया कि न्यास ने भीलवाड़ा शहर में चित्तौड़गढ़ से रोड से लेकर अजमेर बाईपास तक के रोड के मध्य( डिवाइडर) मैं राजधानी जयपुर की तर्ज पर आकर्षक तिरंगे के रंग मे लाइटें लगाई गई है जिन का कार्य पूरा होकर कल से चालू कर दी गई थी ।

जब रात को तिरंगे की रोशनी में यह पूरा मार्ग जगमग आ रहा था इसकी जगमगाहट देखने लायक बन रही थी ओएसडी ने बताया कि मांडलगढ़ रोड नेहरू रोड सही शहर के अन्य मार्गों पर भी तिरंगे के रंग की आकर्षक लाइट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद पूरा शहर रात में तिरंगे की रोशनी में जगमगाता व खूबसूरत नजर आएगा।

न्यास की इस पहल के शहर में सराहना हो रही है कि आखिर न्यास में एक अच्छी पहल करते हुए शानदार कदम उठाया है।नगर विकास न्यास भीलवाड़ा दी इस पहल मे संदीप और तेजमल  की पूरी टीम की मेहनत रही।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम