
जयपुर/ भीलवाड़ा/ राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा लाए जा रहे हैं राइट टू हेल्थ बिल के विरोध को लेकर निजी अस्पताल के संचालक के विरोध में उतर आए हैं और इस बार प्रदेश के सभी प्राइवेट अस्पतालों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है सभी तरह की सेवा अस्पताल में बंद कर दी गई है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आई एम ए(IMA औरJAC) के आवाहन पर प्रदेश के सभी संपूर्ण निजी अस्पतालों में सभी तरह की सेवाएं अनिश्चितकालीन रूप से बंद कर दी गई है प्राइवेट अस्पतालों ने यह कदम राज्य सरकार द्वारा लाई जा रहे राइट टू हेल्थ बिल को लेकर की गई है।
संयुक्त कमेटी और प्रदेश के सभी निजी चिकित्सक और अस्पतालों का मानना है कि सरकार यह बिल जबरन प्राइवेट अस्पतालों पर थोप रही है । प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी के सचिव एक्टर विजय कपूर निकाह की यह दिल किसी भी हालत में लागू नहीं होने देंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश भर में निजी अस्पताल के चिकित्सक कल इस बिल के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के तहत रैली भी निकालने की संभावना है