वन भूमि के पहाड़ का सीना चीर किया जा रहा अवैध खनन, राजनीतिक संरक्षण के चलते जिम्मेदार अफ़सर मौन

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र के अभयपुरा में सोपस्टोन की खदान से सटी वन भूमि के ऊँचे ऊँचे पहाड़ों में अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान खदान में हेवी ब्लास्टिंग करने से पत्थर उछल कर लोगों के घरों में आ जाते हैं, वहीं अंधाधुंध अवैध खनन से हरे वृक्षों को उखाड़ा गया हैं। जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा हैं।

 

उपखंड क्षेत्र अंतिम छोर पर स्थित अभयपुरा गाँव के पास

मैसर्स कुलदीप सिंह जुनेजा की सोपस्टोन की माइंस एम एल नंबर 85 /82 वर्ष 1982-83 से संचालित है। खदान से सटे ऊँचे पहाड़ की वन भूमि में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा हैं। इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि भीलवाड़ा के खनिज विभाग और वन विभाग को कई बार शिकायत की गई। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की हैं।

 

ग्रामीणों ने बताया कि खदान में सुरक्षा मानकों के नियम कायदे ताक में रख कर खनन किया जा रहा हैं। खदान संचालक द्वारा हेवी विस्फोटक सामग्री से ब्लास्टिंग की जाती हैं।जिससे पत्थर उछल कर घरों में आ गिरते है।वहीं भारी भरकम फोकलेंन मशीनों से हरे वृक्षों को उखाड़ कर फैंक दिया गया हैं। खदान में कार्यरत श्रमिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट नहीं दिए जाते है।और न ही श्रमिकों की उपस्थिति पंजिका रखी जाती हैं।खनन के दौरान कोई भी हादसा होने पर खान संचालक जिम्मेदारी से भागते हैं।

 

ग्रामीणों ने खान सुरक्षा निदेशालय, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली, को भी शिकायत कर अवगत कराया हैं।

सॉपस्टोन खदान के कारण पर्यावरण व वन क्षेत्र को होने वाले नुकसान के साथ भूस्खलन की संभावनाएं, पेयजल स्रोत सूखने,मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव, खनन के दौरान मशीनों से उड़ने वाली धूल के नुकसान को लेकर एनजीटी भी गंभीर नहीं है।

 

इस मामले में खनिज विभाग और वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया।लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। उधर खदान संचालक ने बताया कि खदान की निर्धारित सीमा में ही नियमानुसार खनन कार्य किया जा रहा हैं। ग्रामीणों को कोई परेशानी है तो समाधान किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365