आईजी रेंज मालिनी अग्रवाल पहुँची मालपुरा

आईजी रेंज मालिनी अग्रवाल पहुँची मालपुरा

मालपुरा। अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल मंगलवार को मालपुरा पहुँची। डिग्गी पुलिस थाने का निरीक्षण कर मालपुरा नीरीकक्षण मैं सीओ कार्यालय का निरीक्षण किया।पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
सीओ कार्यालय में वार्षिक रिपोर्ट व प्रगति का जायजा लिया।
रिकार्ड रूम, कम्प्यूटर कक्ष,सीओ कक्ष, सहित महिला उतपीड़न,नकबजनी, डकैती, चोरी आदि की प्रगति जान सन्तोष जताया।आईजी ने सीओ कार्यालय परिसर में पानी के परिण्डे लगाए।

https://www.youtube.com/watch?v=O–a8hVb_dk&feature=youtu.be