शिक्षा विभाग – ड्राप आउट विद्यार्थियों को 7 सितंबर तक नही जोड़ा तो अनुशासनात्मक कार्रवाई– निदेशक अग्रवाल 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
गौरव अग्रवाल

बीकानेर/ शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों से ड्रॉप आउट अर्थात स्कूल छोड़ गए छात्र छात्राओं को पुनः स्कूल से जोड़ शिक्षा दिलाने के लिए निशा निदेशालय द्वारा प्रवेशोत्सव की समय अवधि दो बार बढ़ा दी गई है लेकिन उसके बाद भी अभी भी 41000 विद्यार्थी ड्रॉपआउट हैं इसको लेकर निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए इस बार सख्त रवैया अपनाया है और 7 सितंबर तक ड्रॉपआउट बच्चों को वापस विद्यालयों से नहीं जोड़ा गया तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने गंभीर चेतावनी भरा दिशा निर्देश जारी किया है।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया कि 30 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार प्रवेशोत्सव अभियान में सर्वे के दौरान चिन्हित ड्रॉपआउट नामांकन तथा आउट ऑफ स्कूल विद्यार्थियों की संख्या 77505 थी इनमें से केवल 30 अगस्त तक 36804 विद्यार्थियों को ही विद्यालय में नामांकित कराया जा सका है जोकि अत्यंत ही खेदजनक चिंतनीय है और चिन्हित विद्यार्थियों में से अभी भी 40701 विद्यार्थी विद्यालयों में नामांकित नहीं हुए हैं।

निदेशक अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में आगे का आदेश जारी किया गया है जिसमें सभी संस्था प्रधान एवं पी ई ई ओ के साथ ही समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों पदेन जिला परियोजना समन्वयक सभी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्रारंभिक तथा सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी समग्र शिक्षा को निर्देशित किया गया है कि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक में प्रवेशोत्सव इस समय सीमा 30 अगस्त थी ।

उसे बढ़ाकर 7 सितंबर तक कर दिया गया है और इन सभी को निर्देशित किया गया है कि चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय में नामांकित करने हेतु अतिरिक्त प्रयास करें चयनित बालक बालिका को मोहल्ले/ वार्ड के जनप्रतिनिधि अभिभावक एसएमसी/ एसडीएमसी के सदस्यों पूर्व विद्यार्थियों तथा उस मोहल्ले के विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से समन्वय कर उनका प्रवेश सुनिश्चित कराएं तथा चिन्हित अनामांकित बालक बालिकाओं का विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक का दायित्व सुनिश्चित करें तथा विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति ओं एवं प्रोत्साहन योजनाओं से इन बालक बालिकाओं को अवगत कराएं और संबंधित CBEO/CDEO का दायित्व होगा कि वह अपने परिक्षेत्र में इन आउट ऑफ स्कूल का प्रवेश विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए यदि आवश्यक हो तो निरीक्षण कर अर्थात दौरा कर प्रोत्साहित करें तथा प्रवेशोत्सव तक इनका प्रवेश सुनिश्चित करें बालिकाओं के प्रवेश पर विशेष ध्यान रखें।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि जिस जिले की और ब्लॉक के सभी आउट ऑफ स्कूल विद्यार्थियों (अनामांकित तथा ड्रॉपआउट को) 7 सितंबर तक विद्यालय से नहीं जोड़ा जाता है तो संबंधित संस्था प्रधान और पीईईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम