पाकिस्तान,अफगानिस्तान में बढ़ेगी  भूखमरी,नव संवत्सर में बुध ग्रह होंगे राजा शुक्र मंत्री, महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी 22 मार्च से शुरू होने वाले हिन्दू नये साल को लेकर ज्योतिष डॉ पं. गोपाल उपाध्याय की भविष्यवाणी

Dr. CHETAN THATHERA
7 Min Read

भीलवाड़ा/ हिंदू संवत्सर अर्थात हिंदू शास्त्र के अनुसार शुरू होने वाले नए साल विक्रम संवत 2080 का शुभारंभ 22 मार्च से शुरू हो जाएगा ।

इस नए विक्रम संवत नव संवत्सर वर्ष जो अप्रैल माह तक होगा इस शुरू होने वाले नए साल का राजा इस बार बुध ग्रह होगा और शुक्र ग्रह मंत्री होंगे विक्रम संवत 2080 के साल में जो राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान पाकिस्तान कजाकिस्तान में भुखमरी से हालात और बिगड़ेंगे तथा इसके साथ इस पूरे साल में कई क्षेत्र में अलग-अलग घटनाएं घटित होगी क्या होगी वह घटनाएं क्या होगा यह नया साल मैं आइए जानते हैं ।

ज्योतिष नगरी कारोई के वेद गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के ज्योतिष डॉ पंडित गोपाल उपाध्याय से हिंदू संवतसर 2080 का प्रारंभ 22मार्च 2023 को प्रातः मीन लग्न व चौथे पंचक में आरंभ होगा।

इस वर्ष का राजा बुध व मंत्री शुक्र होगा जिसे संवत 2079 अर्थात पिछले साल के राजा शनि व मंत्री गुरु से इन दोनों ग्रहों से राजा बुध व मंत्री शुक्र को प्रतिनिधित्व पद मिलेगा ।

नववर्ष का प्रारम्भ पंचक में होने से नववर्ष 2080 में संवत 2079 की अनेक अच्छी बुरी घटनाओं की संवत 2080 में पुनरावती होने के योग बनेंगे ।

कोरोना के अन्य स्वरूप अलग नामों से जिसके अलग वेरिएंट या अन्य विश्व के लिए परेशानी का कारण हो सकते हैं । 

पूरे साल घटित होने वाली प्रमुख घटनाएं

1- राजा बुध मंत्री शुक्र होने से 

भारत की राजनीति में भिन्न भिन्न विचारधारा वाले नेताओं का अनेक बेमेल के गठबंधन में शामिल होने से ऐसे नेताओं से जनता का विश्वास उठजाएगा जिससे ऐसे नेताओं व गठबंधनों की हालत माया मिली न राम व हार का सामना करना पड़ेगावि भिन्न प्रातों में व केंद्र द्वारा लव जेहाद के कठोर कानून बनाने के योग बनेंगे ।

2- शुक्र के साथ राहु की युति देश में कलाकार संगीतकार अभिनेता गीतकार कानून के विरोधी बयान देंगे जिससे बयान देने वाले को निश्चित कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा इस वर्ग को विशेष सावधानी रखनी होगी ।

3- शुक्र मंत्री होने के कारण महिलाओं का देश में प्रतिनिधत्व बढ़ेगा जो भी पार्टी योग्य महिलाओं को ज्यादा टिकिट देगी उसको श्रेष्ठ सफलता मिलेगी महिलाओं की भागीदारी 35%से ज्यादा होने के योग भी बनेंगे ।

4– 7 मार्च से 7 अगस्त 2023 के मध्य खप्पर योग बनेंगे इसके कारण विश्व में किसी देश का छत्र भंग होगा जिसमें यूक्रेन और रूस भारत और पी ओ के , चीन और ताइवान इजरायल और गाजा पट्टी चीन और पाकिस्तान में से किसी एक देश का कुछ भाग दूसरे में मिल सकता है जिसमे सबसे ज्यादा योग यूक्रेन के कुछ भाग पर रूस का कब्जा होने के प्रबल योग बनेंगे । 

5- पाकिस्तान व अन्य छोटे बड़े देश जिसमें अफगानिस्तान कजाकिस्तान आदि देशों में अकाल भूकंप जल प्रलय व भूखमरी के हालात बनेंगे 

कई न्यूक्लियर पावर देशों में विस्तारवादी नीति के कारण वर्ल्ड वार प्रथम विश्वयुद्ध जैसे हालात बने रहेंगे जिसमे रूस और यूक्रेन इजराइल और गाजा पट्टी चीन और ताइवान नाटो देशों की छोटी से भुल चूक न्यूकियर वॉर( युद्ध) करवा सकती है

रूस ,चीन साउथ कोरिया ,पाकिस्तान ईराक की छोटी छोटी गलतियां विश्व युद्ध की तरफ कदम बढ़ने के योग बन सकते हैं ।

6- भारत में सफेद पोश नेताओं के अनेक भ्रष्टाचार के नए मामले बाहर आयेंगे जिससे इन राशियों कुंभ मकर मीन वृश्चिक कर्क राशि वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी व जेल तक जाने के योग बनेंगे और आम आदमी को संक्रमित रोगों से सावधानी रखनी होगी ।

7- कुंभ, मीन, मकर, वृश्चिक, कर्क आदि राशि वाले अनेक देशों में अनेक प्रकार की उथल पुथल सत्ता परिवर्तन तख्ता पलट मंदी की मार पड़ेगी ।

हिंसक आंदोलन होंगे पेट्रोल डीजल महंगे होंगे पाकिस्तान अफगानिस्तान आदि देशों में अराजकता पाकिस्तान में पी ओ के ,ब्लूचिस्तान , सिंध, आदि जगह आंदोलन होंगे जिससे सरकार के लिए संभालना मुश्किल होगा ।

8- भारत में विपक्ष अनेक प्रकार के जातिवाद उग्रपंथी संप्रदायिक आंदोलनों को हवा देगा जिससे आपसी तनाव रहे। धर्मानुसार राजनीति करने वालों को संघर्ष के साथ अच्छी सफलताएं मिलेंगी राष्ट्रविरोधी ताकतों को हार का सामना करना पड़ेगा।

2024 आते आते वंशवाद जातिवाद परिवारवाद राजनीति करने वालों के द्वारा देशविरोधी बयान देना महंगा पड़ेगा जिससे इस प्रकार की राजनीति करने वालों का सफाया होता हुआ देखेंगे ।

9- चीन के लिए 3 मार्च2023 से ,3 मई 2024 तक का समय घातक होगा राजद्रोह आंदोलन के योग राष्ट्रपति जिनपिंग की अग्नि परीक्षा होगी ।

जिससे आने वाले समय में भारत हर क्षेत्र में उत्तरो उत्तर प्रगति करेगा 

भारत में 2024 में विपक्ष के अनेक युवा नेता राष्ट्रवादी सोच रखने वाले नेता भाजपा में शामिल होते हुए दिखेंगे ।

9- हिंदू राष्ट्र की आवाज पूर्वी भारत व नेपाल से उठेगी जो पूरे भारत में फैलेगी जिससे राजनीति में परिवारवाद जातिवाद वंशवाद हिंसक 

राजनीति को भारत की राष्ट्रवादी जनता द्वारा बहिष्कार कर दिया जाएगा जिससे विपक्षी पार्टियों द्वारा तांडव किया जाएगा और सन 2023 के राज्यों के चुनाओं में अनेक राज्यों में सत्ता परिवर्तन होगी। 

10- भारत में केंद्र के राष्ट्रवादी नेतृत्व को सन 2024 में भारत की जनता फिर से चुनेगी सनातन की प्रखर लहर चलेगी । इसमें इस आंधी में सभी गठबंधन धराशाई हो जायेंगे इसमें NDA गठबंधनबंधन का सर्वोत्तम प्रदर्शन होगा ।

11- 2024 में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने के योग प्रबल होंगे । इस प्रकार अनेक उठा पटक के साथ भारत को दुनियाँ में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। भारत की राष्ट्रवादी सरकार विश्व में आपदा के बीच अवसर खोजते हुए बहुत ही तेज गति से देश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का प्रयास करेगी बहुत हद तक केंद्र सरकार इसमें कामयाब रहेगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम