नव संवत्सर पर भीलवाड़ा में 7 स्थानों से निकलेगी विशाल केसरिया दुपहिया वाहन रैली व शोभायात्रा,भारत माता की आरती के बाद होगा भव्य लेजर शो

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा / डाॅ.चेतन ठठेरा। भारतीय नवसंवत्सर महोत्सव समिति की ओर इस बार नवसंवत्सर पर 22 मार्च बुधवार को विशाल केसरिया दुपहिया वाहन रैली एवं भव्य शोभायात्रा व राजेंद्र मार्ग विद्यालय में मेले का आयोजन किया जा रहा है तथा रात मे भव्य लेजर शो का आयोजन भी होगा ।

भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति के संयोजक सुभाष बाहेती ने बताया कि शहर के विभिन्न 7 स्थानों सेअलग-अलग मार्गों से वाहन रैली निकाली जाएगी। इसमें केसरिया साफा पहने हाथों में पताका लिए लगभग एक लाख माताएं, बहने व पुरुष शामिल होंगे। दोपहर 4:30 बजे राजेंद्र मार्ग स्कूल से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभायात्रा संकट मोचन बालाजी, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मुरली विलास रोड, अंबेडकर सर्किल, सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र होते हुए राजेंद्र मार्ग विद्यालय में पहुंचकर संपन्न होगी। 

भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति मेला प्रभारी राजकुमार बम्ब ने बताया कि राजेंद्र मार्ग विद्यालय के प्रांगण में प्रातः 6:00 से 8:00 तक योग एवं प्राणायाम शिविर 9:00 बजे हवन एवं चिकित्सकीय जांच एवं रक्तदान शिविर दोपहर 1:00 बजे से रस्साकशी प्रतियोगिता, तुलसी गमला सजाओ प्रतियोगिता, लेमन जूस आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य लेजर शो होगा।

मेले को लेकर भारत विकास परिषद, सेवा भारती, संस्कार भारती, सहकार भारती, लघु उद्योग भारती, महावीर नवयुवक मंडल, विजयवर्गीय वैश्य सेवा संस्थान सहित संपूर्ण हिंदू समाज के संगठन जूटे हुए हैं। 

वाहन रैली को लेकर संयोजक सुभाष बाहेती की देखरेख में सात नगरों के 21 केंद्रों पर पताका वितरण कार्य जारी है।

शहर के कार्यकर्ता विभिन्न बस्तियों में घर-घर जाकर भगवा पताकाऐ वितरित कर रहे हैं। सातों वाहन रैलियों की चित्रकूट धाम, एमएलवी गवर्नमेंट कॉलेज, महावीर स्कूल का मैदान एवं गर्ल्स स्कूल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

मेले को लेकर राजेन्द्र मार्ग स्कूल में हुआ भूमिपूजन

भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा आयोजित मेले के शुभारंभ से पूर्व शनिवार को राजेन्द्र मार्ग स्कूल में भूमि पूजन किया गया। मेला प्रभारी राजकुमार बम्ब ने बताया कि मेला ग्राउंड का भूमि पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में भारतीय नव वर्ष उत्सव समिति के संयोजक सुभाष बाहेती, सह संयोजक मनीष बहेड़िया, सह संयोजक अजय अग्रवाल, संघ के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, समाजसेवी दीपक कुमार , विभाग कार्यवाह बनवारी सोनी, मेला सहयोगी सत्यनारायण श्रोत्रीय, सहकार भारती के पुनीत सोमानी, लोकेश आगाल, राजेंद्र काल्या आदि उपस्थित थे।

 

 

रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

भीलवाड़ा नववर्ष महोत्सव समिति एवं विजयवर्गीय वैश्य संस्थान द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर 22 मार्च को नववर्ष मेला राजेन्द्र मार्ग स्कूल प्रांगण में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।

रक्तदान प्रभारी गोपाल विजयवर्गीय ने सभी से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर मानव सेवा में रक्त समर्पित करें ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम