हरिद्वार के लिए फ्री बस सेवा शुरू कर राजस्थान देश में बना पहला राज्य- खाचरियावास

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सिंधी कैंप बस स्टैंड से अपने परिजनों की अस्थियों को विसर्जन को लेकर हरिद्वार जाने की “मोक्ष कलश स्पेशल” बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अस्थियों के विसर्जन के लिए पूरे राजस्थान में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा फ्री बस सेवा का शुभारंभ किया गया है।

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के 46 रोडवेज डिपो से हरिद्वार के लिए अस्थि विसर्जन को जाने वाले यात्रियों को फ्री में राज्य सरकार द्वारा यह सुविधा दी गई है। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में भारी तादाद में सभी श्मशान में अस्थियां इकट्ठी हो गई थी, लोग हरिद्वार जाने के लिए परेशान हो रहे थे, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी पहल करते हुए हरिद्वार के लिए अस्थियां विसर्जन के लिए जाने वाले व्यक्तियों को फ्री बस सेवा सौगात देकर बड़ा धार्मिक कार्य किया है।

हरिद्वार में गंगा मैया में अस्थियां विसर्जन के बाद ही व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है ऐसे में देश में राजस्थान पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां श्रमिक बसें चला कर पूरे देश में मजदूरों को उनके घरों तक फ्री में पहुंचाया गया और अब हरिद्वार में जो भी परिवारजन अस्थियां लेकर जाएगा पूरे राजस्थान से रोडवेज बसें उन्हें फ्री में हरिद्वार लेकर जाएंगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम