हाउसिंग बोर्ड एक मार्च काे लांच करेगा स्कीम,17 शहरों में बनेंगे 4300 मकान

Housing Board will launch the scheme on March 1, 4300 houses will be built in 17 cities

जयपुर/ हाउसिंग बोर्ड एक फिर से जयपुर भीलवाड़ा सहित 17 शहरों में आवासीय स्कीम लांच करने जा रहा है । इस योजना के तहत 4300 मकान बनाए जाएंगे।

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा के अनुसार जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23 और 26 में कुल तीन योजनाएं बसाई जाएगी, जिसमें कुल 1332 मकान बनाए जाएंगे। इसमें करीब 100 से ज्यादा मकानों की एक योजना स्वतंत्र मकान की होगी। जबकि दो अन्य योजनाओं में मल्टी स्टोरी फ्लैट बनाए जाएंगे।

जयपुर के अलावा जोधपुर के बड़ली में 1090 मकानों की स्कीम लाई जाएगी। इसी तरह चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189,

भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 मकानों की योजना लांच की जाएगी। इन योजनाओं में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के मकान बनाए जाएंगे।