होलिका दहन के लिए फ्री गोबर के कंडे, 56 हजार कण्डो का होगा नि:शुल्क वितरण

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News (चेतन ठठेरा) । पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा वातावरण को विषैला होने और पेडोसकी कटाई रोकने के उद्देश्य को लेकर पर्यावरण संरक्षण तथा गौ संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा शहर की विभिन्न कोलोनियो एवं मुख्य चौराहो पर पारम्परिक होलिका दहन करने वाली लगभग 36 होलिका दहन आयोजन कमिटियो को 56000 कण्डो की नि:शुल्क उपलब्धता करवाई जाएगी ।

संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं गौ संवर्धन के लिए संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से होलिका दहन के लिए कण्डो की उपलब्धता करवाई जा रही है और आमजन से भी अपील की जा रही है कि हरे भरे पड़े पौधो की अवैध कटाई को रोककर होलिका दहन पर गाय के गोबर से बने कण्डे उपयोग मे लेकर पर्यावरण संरक्षण तथा गौ संवर्धन मे सहयोग करे ।

इस वर्ष संस्थान के माध्यम से रियायती दर पर 500 या 500 से अधिक कण्डे क्रय करने वाली उन सभी होलिका दहन कमिटियो को क्रय की गई कण्डो की संख्या के बराबर कण्डो की उपलब्धता करवाई जा रही है एवं सभी होलिका दहन आयोजको से आग्रह किया जा रहा है कि कण्डो से निर्मित होलिका के साथ ही कपूर एवं हवन सामग्री का उपयोग करके वैदिक पद्धति से होलिका दहन का आयोजन करे जिससे कि वातावरण का विषैला बनाने वाले हानिकारक वाइरस से बचा जा सके और पर्यावरण को भी शुद्ध बनाया जा सके ।

होलिका दहन मे कण्डो की निशुल्क उपलब्धता करवाने के लिए संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन ,मुकेश यादव , सोनू माली, सोनू गोड, रोशन माली, शिव नुवाल ,सुरेश हिंगड, विजयलक्ष्मी समदानी, विनीता तापड़िया, सुषमा समदानी , गिरीश गान्धी, गिरीश शर्मा, रिंकू आगाल , विमला काबरा सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.