हेलमेट प्रोत्साहन शिक्षा जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान में बने 300 सड़क सुरक्षा अग्रदूत

Firoz Usmani
3 Min Read

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी )- भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा परिवहन विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी, आवास फाउंडेशन एवं स्टीलबर्ड के संयुक्त तत्वाधान में गुलाबपुरा में दशहरा मैदान में सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर अनिवार्यता के साथ सड़क सुरक्षा अग्रदूत बन कर कार्य करने की शपथ पुलिस उपअधीक्षक गुलाबपुरा अजय सिंह शेखावत ने दिलाई।

इसमें डाक कर्मियों, प्रवर्तन एजेंसियों के व्यक्ति, बार एसोसिएशन,मीडिया कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधियो एवं बीमा कर्मियों, शिक्षकों, हित धारको ने भाग लिया।

राजस्थान सुरक्षा सोसाइटी द्वारा हितधारको के सहयोग से शुरू की हेलमेट प्रोत्साहन,शिक्षा जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के बारे में प्रयोजना प्रमुख ऋतु चैहान ने विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य प्रशिक्षक के रूप जिला परिवहन अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं परिवहन निरीक्षक शाहपुरा अनिल शर्मा ने सड़क सुरक्षा आज की आवश्यकता, दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक सड़क उपयोगकर्ता को वाहन संबंधी नियंत्रण एवं सुरक्षा डिवाइसेज, अधिकतम गति सीमा, लेन ड्राइविंग सड़क पर क्या करें ,क्या ना करें सावधानियां एवं जानकारी के लिए चिन्ह एवं रोड मार्किंग सड़क पर कर्तव्य एवं अधिकार ,सड़क के फरिश्ते, ड्राइविंग चालीसा आदि के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर आवास फाइनेंस के स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह गुलाबपुरा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर सीएस आर हेड मनीष तिवारी ने इस यूनिक अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि अभी 5000 हेलमेट, प्रशिक्षण के बारे मे कार्यक्रम भी चला रखा है। आमजन की मांग एवं रिस्पांस को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है ।

हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगूचा के यूनिट हेड सुजल शाह ने संबोधित करते हुए सुरक्षा को जीवन में संस्कार के रूप में स्वीकार करने की अपील की तथा जिंक में भी इस मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी। परिवहन उप निरीक्षक राघवेंद्र सिह राणावत ने भी सभी का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में गुलाबपुरा रामचरित मानस मंडल, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा, जनमंच गुलाबपुरा, देशप्रेमी ग्रुप गुलाबपुरा, बार काउंसिल ,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह ,नाकोडा होंडा शोरूम, संभव ऑटोमोबाइल्स के सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण अग्रवाल ने किया व स्टीलबर्ड कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र सिंह एव पीसी जैन मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।