बीकानेर में पकडे गए पंजाब के हार्डकोर अपराधी 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

बीकानेर

Contents
महाजन पुलिस ने सोमवार रात अर्जुनसर में पैट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे पंजाब के चार हार्डकोर अपराधियों को वारदात से पहले ही हथियारों के साथ पकडऩे में सफलता प्राप्त की है,जबकि इनका एक साथी फरार हो गया। आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। एसएचओ ईश्वरसिंह ने बताया कि कार में आए पंजाब के हार्डकोर अपराधी अर्जुनसर में पैट्रोल पम्प लूटने की फिराक में थे। पुलिस को सूचना मिली तो टीम को अर्जुनसर भेजा गया,जहां कच्चे रास्ते में कार के पास खड़े 5 लोग संदिग्ध लग रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार को पकड़ लिया। इनमें जालंधर में स्यालकोट निवासी अनवर, संदीप, मिट्ठूसिंह और रवि कुमार शामिल है। इनका पांचवां साथी कपूरथला का काका फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से दो तलवार, चाकू और हथौड़ा बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों की कार भी जब्त कर ली, जिस पर नंबर प्लेट फर्जी लगी हुई है। कार के अंदर एक थैली में मिर्च पाउडर और दो मोबाइल मिले है। बाड़मेर में युवक को लूट चुके आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने 15 जुलाई को बाड़मेर में बाइक सवार को चाकू दिखाकर लूटा था। उसके बाद वे नागौर सहित अन्य स्थानों पर गए और फिर बीकानेर पहुंचे थे। बीकानेर से अर्जुनसर जाते समय उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो गया, जिससे संदीप के सिर में मामूली चोट लगी है। पुलिस की गिरफ्त में आया अनवर शाहकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट का सजायाफ्ता मुजरिम है। उसे फरवरी में कपूरथला जेल से पैरोल मिली थी, लेकिन वह फरार हो गया। मिट्ठूसिंह के खिलाफ  भी जालंधर के लोहियान थाने में एनडीपीएस एक्ट, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
महाजन पुलिस ने सोमवार रात अर्जुनसर में पैट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे पंजाब के चार हार्डकोर अपराधियों को वारदात से पहले ही हथियारों के साथ पकडऩे में सफलता प्राप्त की है,जबकि इनका एक साथी फरार हो गया। आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है।
एसएचओ ईश्वरसिंह ने बताया कि कार में आए पंजाब के हार्डकोर अपराधी अर्जुनसर में पैट्रोल पम्प लूटने की फिराक में थे। पुलिस को सूचना मिली तो टीम को अर्जुनसर भेजा गया,जहां कच्चे रास्ते में कार के पास खड़े 5 लोग संदिग्ध लग रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार को पकड़ लिया। इनमें जालंधर में स्यालकोट निवासी अनवर, संदीप, मिट्ठूसिंह और रवि कुमार शामिल है। इनका पांचवां साथी कपूरथला का काका फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से दो तलवार, चाकू और हथौड़ा बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों की कार भी जब्त कर ली, जिस पर नंबर प्लेट फर्जी लगी हुई है। कार के अंदर एक थैली में मिर्च पाउडर और दो मोबाइल मिले है।
बाड़मेर में युवक को लूट चुके
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने 15 जुलाई को बाड़मेर में बाइक सवार को चाकू दिखाकर लूटा था। उसके बाद वे नागौर सहित अन्य स्थानों पर गए और फिर बीकानेर पहुंचे थे। बीकानेर से अर्जुनसर जाते समय उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो गया, जिससे संदीप के सिर में मामूली चोट लगी है।
पुलिस की गिरफ्त में आया अनवर शाहकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट का सजायाफ्ता मुजरिम है। उसे फरवरी में कपूरथला जेल से पैरोल मिली थी, लेकिन वह फरार हो गया। मिट्ठूसिंह के खिलाफ  भी जालंधर के लोहियान थाने में एनडीपीएस एक्ट, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *