राजस्थान में बेरोजगार के लिए खुशी की खबर RPSC ने निकाली 10 हजार शिक्षकों के लिए भर्ती, जानें 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

अजमेर/ राजस्थान में बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी है राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी ने प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को भावी शिक्षक बनने के लिए वरिष्ठ शिक्षकों के करीब 10,000 पदों के लिए भर्ती निकाली है ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सूत्रों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के 9760 वरिष्ठ अध्यापकों के पदों पर भर्ती की सूचना जारी की है यह अलग-अलग विषयों के लिए होगी इन पदों के लिए 11 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और अंतिम तिथि 10 मई 2022 की रात 12:00 बजे तक होगी।

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 28 से 40 साल( 1 जनवरी 2023तक) होना जरूरी है इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे परीक्षा सेंटर और परीक्षा कब होगी इस बारे में आयोग बाद में सूचना जारी करेगा।

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडीडेट को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। सीटिजन ऐप ( G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।
पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ की डीटेल भरनी होगी। साथ ही दस्तावेज अपलोड करने अनिवार्य होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेब साइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी।

संशोधन सम्भव नहीं होगा

अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

क्या होगा परीक्षा शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए
निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक के लिए 150 रुपए टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए है ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम