राहुल गांधी की रैली में  सचिन पायलट से बेरुखी, सियासत हल्के में गर्माहट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पीलीबंगा (हनुमानगढ़) / केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच किसानों की आवाज को धार देने के लिए राजस्थान के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैली में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को बोलने का मौका ही नहीं मिला। पायलट राहुल के साथ मंच पर बैठे जरूर, लेकिन उनका संबोधन नहीं हुआ। राहुल गांधी ने इस बार न तो गहलोत और पायलट का हाथ पकडक़र एकजुटता दिखाई, न ही सचिन पायलट को लेकर नजदीकी का कोई संदेश मंच से दिया। इस घटनाक्रम से सियासी गलियारों में चर्चा का दौर तेज हो गया है।

राहुल गांधी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे। राहुल की दो किसान रैलियों में से पहली रैली हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई। पीलीबंगा में आयोजित रैली में मंच पर राहुल गांधी के साथ ही प्रथम पंक्ति में चारपाई पर सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट समेत अन्य वरिष्ठ नेता बैठे। रैली में मंच पर राहुल गांधी के बगल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे, लेकिन पायलट दूर ही बैठे। राहुल गांधी को मंच पर सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने किसानों की ओर से हल भेंट किया। इस दौरान भी पायलट शामिल नहीं थे।

राहुल गांधी के मंच पर आने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा का संबोधन हुआ। संबोधन की सूची में सचिन का नाम नहीं था। पायलट वर्तमान में पीसीसी के किसी पद पर नहीं हैं, वे अभी महज एक विधायक हैं। पीलीबंगा पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने किसी नेता से आई कॉन्टेक्ट नहीं किया। अलबत्ता, अपने संबोधन में जरुर उन्होंने सचिन पायलट का नाम लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम