गैस सिलेंडर फटा,दूकान के परखच्चे उडे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Hanumangarh News। हनुमानगढ़ जिला क्लब के पास चाय की दुकान में रविवार दोपहर गैस सिलेंडर फटने से दो बाइक और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लास्ट से चाय वाले की दुकान के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में चाय की दुकानदार बाल-बाल बच गया। सिलेण्डर से धुआं उठता देख चायवाले तथा लोगों ने भाग कर जान बचाई।

जंक्शन पुलिस के अनुसार कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर की दूरी पर जिला क्लब के पास एक चाय की दुकान में चाय बन रही थी। तभी, सिलेण्डर लीक करने लगा। गैस की तेज गंध के कारण चाय वाले को खतरे का अंदेशा हुआ और वह जल्दी से वहां से दूर चला गया। तभी सिलेण्डर ने आग पकड़ ली और जोर का धमाका हुआ। इससे एक बुलेट, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे से चाय विक्रेता जय नारायण बुरी तरह सहम गया और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लोगों ने उसे संभाला। सूचना पर जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची। जिस दुकान में यह हादसा हुआ वह कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर की दूरी पर है। यहां अधिकांश तौर पर जिला क्लब में खेलने के लिए आने वाले खिलाड़ी चाय पीने आते हैं। रविवार को छुट्टी के कारण गहमागहमी कम थी। हादसे के समय सिलेण्डर में आग से धुंआ उठते देख जिला क्लब ग्राउंड में खेल रहे खिलाड़ी भी दूर भाग गए। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम