भादरा का यूनानी चिकित्सालय डेडिकेटैड कोविड केयर सेंटर के रूप में व विवेकानंद अस्पताल डेडिकेटैड अस्पताल के रूप में अधिकृत

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भादरा ( नियामत जमाला ): मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ ने भादरा के नवाब कायम खां मैमोरियल राजकीय यूनानी चिकित्सालय साहवा रोड को डेडिकैटेड कोविड केयर सेंटर के रूप में व स्वामी विवेकानंद अस्पताल को कोविड -19 डेडिकैटेड अस्पताल के रूप में अधिकृत किया है।

IMG 20210505 WA0013

विदित रहे कि कोविड -19 के बढते मामलों को देखते हुए दो दिन पूर्व भादरा के युवा पार्षद व भामाशाह अनवर कुरैशी ने स्थानीय उपखंड अधिकारी को पत्र सौंप कर नवाब कायम खां मैमोरियल अस्पताल को कोविड सेंटर बनाकर उसे उन्हें गोद दिए जाने का आग्रह कर अस्पताल में 25 बेड सेट, 10 कूलर व ऑक्सीजन व्यवस्था व इमरजेंसी में एम्बूलेस सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था।

IMG 20210505 WA0015

कुरैशी के अनुसार इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों याकूब खां हाथीखानी, मोहम्मद रफीक नारीका, रफीक फतेखानी, अकबर खां, मंगतू खां, शकील गोरी,सलीम खोखर, श्योकत सालतखानी व जाफर नारीका आदि के सहयोग से कार्य कर ये सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध करा दी है तथा सेंटर शुरू होने के बाद इनके सहयोग से भादरा लाइफ लाइन संस्था के तहत कार्य किया जाएगा।

उधर जिला कलैक्टर की अनुशंसा पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भादरा के नवाब कायम खां मेमौरियल राजकीय यूनानी चिकित्सालय को डेडिकैेटेड कोविड सेंटर के रूप में अधिकृत करते हुए इसमें कोविड -19 से हल्के लक्षण वाले,बिल्कुल हल्के लक्षण वाले व कोविड के संदिग्ध संक्रमित रोगियों को पृथक – पृथक रूप से रखा जाकर उपचार करने के लिए निर्देशित किया है,।

जबकि भादरा के ही स्वामी विवेकानंद अस्पताल को कोविड -19 डेडिकैटेड अस्पताल के रूप में अधिकृत किया हैं। विवेकानंद अस्पताल समिति के अध्यक्ष दयानंद खोखेवाला ने जिला कलैक्टर को इस सम्बन्ध में पत्र लिख था। विदित रहे कि कोविड -19 की पहली वेव के समय भी स्वामी विवेकानंद अस्पताल में कोविड सेंटर था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.