हाईपोक्लोराइड का किया जा रहा छिडकाव

Jaipur news / जोबनेर। नगर पालिका जोबनेर क्षेत्र में विश्व महामारी कोरोना वायरस का एक पोजेटिव मरीज मिलने तथा उसकी मौत के बाद स्थानीय प्रशासन अधिक मुस्तैद हो गया है। जिसके चलते गुरूवार को भी नगर पालिका चेयरमैन राजेन्द्र दायमा एवं समाजसेवी व युवा कांग्रेसी तौसीफ कुरैशी की अगुवाई में क्षेत्र में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव लगातार किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्होंने कस्बे के वार्ड संख्या 15 में राजाराम नामक व्यक्ति की मौत के बाद मुस्तैदी से सम्पूर्ण क्षेत्र में लोगों को सावचेत किया तथा घर-घर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव किया। इन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव का पूरा ध्यान रखे तथा सोशियल व फिजिकल डिस्टेंस को मददेनजर रखते हुए लॉकडाउन का पालन करें और घरों में ही रहे।