गुलाबपुरा पालिका की ओर से लगाई गई तीन स्थानों पर सेनेटाइज केव

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Shahpura news / मूलचन्द पेसवानी  ।  भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में रविवार को टीकम चैराहे पर लगाई गई केव का पुलिस उपाधीक्षक अजयसिंह शेखावत ने बटन दबाकर शुरुआत की। इसी प्रकार पुलिस थाना व चिकित्सालय परिसर में सैनिटाइजर केव लगायी गयी है।
नगर पालिका गुलाबपुरा के चेयरमैन धनराज गुर्जर लगातार कोराना संक्रमण महामारी के चलते पूरे जोर शोर से सेवाएं दे रहे हैं।

वहीं लोक डाउन के दौरान शहर में व्यवस्थाओं को अंजाम तक पहुंचा रहे समस्त प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सैनिटाइज करने हेतु शहर में टीकम चैराहे पुलिस थाना व चिकित्सालय परिसर में सैनिटाइजर केव बनाई गई, जिसका आज स्थानीय टीकम चैराहे पर पुलिस उपाधीक्षक अजय सिंह शेखावत ने बटन दबाकर शुभारंभ किया।

इस दौरान सीआई दलपत सिंह राठौड़, तहसीलदार सोहनलाल, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बीएल मीणा, विजयसिंह राठौड़,चिकित्सक जीएल गुप्ता, पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, पार्षद बलवीर मेवाड़ा, महामंत्री हरीश शर्मा, विकास मेवाडा, पार्षद सांवर नाथ योगी, समाज सेवी दीन दयाल गुर्जर, सोमेश्वर शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी व गणमान्य मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम