
Shahpura news / मूलचन्द पेसवानी । भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में रविवार को टीकम चैराहे पर लगाई गई केव का पुलिस उपाधीक्षक अजयसिंह शेखावत ने बटन दबाकर शुरुआत की। इसी प्रकार पुलिस थाना व चिकित्सालय परिसर में सैनिटाइजर केव लगायी गयी है।
नगर पालिका गुलाबपुरा के चेयरमैन धनराज गुर्जर लगातार कोराना संक्रमण महामारी के चलते पूरे जोर शोर से सेवाएं दे रहे हैं।
वहीं लोक डाउन के दौरान शहर में व्यवस्थाओं को अंजाम तक पहुंचा रहे समस्त प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सैनिटाइज करने हेतु शहर में टीकम चैराहे पुलिस थाना व चिकित्सालय परिसर में सैनिटाइजर केव बनाई गई, जिसका आज स्थानीय टीकम चैराहे पर पुलिस उपाधीक्षक अजय सिंह शेखावत ने बटन दबाकर शुभारंभ किया।
इस दौरान सीआई दलपत सिंह राठौड़, तहसीलदार सोहनलाल, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बीएल मीणा, विजयसिंह राठौड़,चिकित्सक जीएल गुप्ता, पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, पार्षद बलवीर मेवाड़ा, महामंत्री हरीश शर्मा, विकास मेवाडा, पार्षद सांवर नाथ योगी, समाज सेवी दीन दयाल गुर्जर, सोमेश्वर शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी व गणमान्य मौजूद थे।