गरीब बेटी के जीवन मे फरिश्तें बन कर आए टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा व एसडीएम सूरज सिंह नेगी

Firoz Usmani
2 Min Read
  • धूमधाम से हुई विधवा की बेटी महिमा की शादी

 

Tonk News / Dainik reporter (फ़िरोज़ उस्मानी) हर माता-पिता का एक सपना होता है कि वो अपनी संतान का विवाह धूमधाम से करें। लेकिन कई बार भगवान की महिमा के आगे विपरीत परिस्थितियां भी आ जाती है। लेकिन कहते है ना कि भगवान के घर देर है, अंधेर नही।

ऐसे ही गरीबी में डूबे एक परिवार की बेटी के जिला प्रशासन की आर्थिक सहायता से हाथ पीले कर डोली में बिठाने का अरमान पूरा किया है।

टोडारायसिंह उपखण्ड़ के गांव कंवरावास में राणा परिवार के महावीर सिंह ने अपनी बेटी महिमा की शादी की तारीख 20 नवम्बर 2019 तय कर दी । लेकिन बेटी के हाथ पीले करने से पूर्व ही मृत्यु हो गई।

महिमा की मॉ पर ऐसे में मुसीबतों का पहाड टूट पडा । ऐसे में जब सभी दरवाज़े बंद हो गए तो टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा (Tonk District Collector KK Sharma) व टोडारायसिंह एसडीएम सूरज सिंह नेगी (Todaraisingh SDM Suraj Singh Negi) आगे आए। जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने स्वयं आर्थिक सहयोग राशि देकर क्षेत्र के भामाशाहों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से तथा सामाजिक सरोकार से जुडे लोगों से 1 लाख 25 हजार रू.से अधिक के आर्थिक सहयोग से बेटी महिमा का विवाह करवाया।

इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को विधवा की बेटी के विवाह के लिए दिये जाने वाली 30 हजार रू. आर्थिक सहायता की घोषणा भी की।

पुनीत कार्य के लिए स्वयं जिला कलक्टर के.के.शर्मा, उपखण्ड़ अधिकारी डॉ.सूरज सिंह नेगी, तहसीलदार  मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी नीता पारीक, थानाधिकारी टोडारायसिंह बंशीलाल,पशु चिकित्सा अधिकारी टोडारायसिंह डा.कृष्ण अवतार गुप्ता, राजकुमार मीणा कुरासिया, साहित्य मंच टोडारायसिंह,सेवा भारती टोडारायसिंह ,भारत विकास परिषद एवं भामाशाहों द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।