बजरी माफियाओं ने की नायब तहसीलदार से धक्का-मुक्की व मारपीट का प्रयास

पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में नायब तहसीलदार चारण २७ जुलाई की रात अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर देवली-राजमहल मार्ग पर गए

 

राजमहल मार्ग पर गांवड़ी के समीप की घटना,

बजरी माफिया भगा ले गए बजरी से भरा ट्रेलर

देवली

क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौंसले दिनोंं-दिन बुलंद होते जा रहे। बजरी माफिया उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारी पर हमला करने से भी नहीं चूंक रहे है। २७ जुलाई की रात अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करने गए देवली नायब तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण के साथ गांवडी गांव के समीप बजरी माफियाओं ने हाथापाई व धक्का मुक्की कर की। मामले को लेकर नायब तहसीलदार ने सोमवार को देवली पुलिस थाने में राजकार्य बाधा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में नायब तहसीलदार चारण २७ जुलाई की रात अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर देवली-राजमहल मार्ग पर गए। इस दौरान चारण ने गांवड़ी से पहले एक टे्रलर को रुकवाया। जिसमें जांच करने पर बजरी भरी पाई। इस पर नायब तहसीलदार टे्रलर को जब्त करने की कार्रवाई करने लगे।

इस दौरान भैरुलाल शर्मा निवासी बोटूण्दा, भैरुलाल गुर्जर निवासी देवीखेड़ा, राजेश गुर्जर निवासी राजमहल, अशोक निवासी देवीखेड़ा, नारायण गुर्जर निवासी देवीखेड़ा आएं। जिन्होंने नायब तहसीलदार को टे्रलर नहीं पकडऩे की धमकी दी। साथ ही फोन कर अपने एक दर्जन अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया।

जहां आरोपियों ने नायब तहसीलदार से धक्का-मुक्की की तथा मारपीट कर प्रयास किया। इसे घबराएं नायब तहसीलदार अपनी सरकारी कार लेकर देवली की तरफ भागे तथा देवली पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस व नायब तहसीलदार जब वापस मौके पर आएं, लेकिन तब तक आरोपी टे्रलर को लेकर फरार हो चुके थे। घटना के बाद नायब तहसीलदार ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। उधर मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी गयासुद्दीन जांच कर रहे है।