
चालक ने टीम को कुचलने का प्रयास
भीलवाड़ा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बिजौलियां-माल का खेड़ा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास गुुरुवार देर रात बजरी से भरे डंपर के चालक ने खनिज विभाग टीम को कुचलने की कोशिश की। टीम तो बच गई, लेकिन बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। टीम ने डंपर को रुकवा कर 40 टन बजरी जब्त कर ली।
खनिज विभाग के कार्यदेशक अब्दुल उत्लिब ने बताया कि अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा के आदेश पर टीम के साथ बंजारों की बस्ती मांडलगढ़ में चैकिंग के लिए गया। चैकिंग के दौरान ही माडो की मोड़ली के पास रेलवे क्रॉसिंग बिजौलियां-माल का खेड़ा रोड पर सामने से बजरी से भरा डंपर आ रहा था।
डंपर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने टीम को कुचलने का प्रयास कर बोलेरो को चालक साइड से पीछे की ओर टक्कर मार दी। इससे बोलेरो की लाइट टूट गई । बाद में डंपर को रुकवा लिया। उसमें 40 टन बजरी भरी थी। डंपर चालक के पास रॉयल्टी भी नहीं पाई गई। बाद में डंपर चालक के खिलाफ रोक के बावजूद बजरी परिवहन करने, टीम पर जान लेवा हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के तहत मांडलगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मांडलगढ़ ने काछोला थाना प्रभारी राजेंद्र टाडा और अन्य अज्ञात बजरी माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर जांच उच्चाधिकारियों से कराकर न्यायालय में पेश करने के आदेश जारी किए हैं।
प्रकरण के अनुसार सरथला के महावीर पंडित ने न्यायालय में काछोला थाना प्रभारी और बजरी माफियाओं के खिलाफ परिवाद पेश किया था। परिवाद में थाना प्रभारी पर अवैध वसूली कर ट्रकों को निकालने का आरोप लगाया गया था।