डीजीपी डॉ. भूपेन्द्र सिंह को सरकार का तोहफा,दो साल बढ़ाया कार्यकाल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

जयपुर

सरकार ने डीजीपी भूपेन्द्र सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें तोहफा दिया है। मंगलवार को आदेश जारी कर वरिष्ठ आईपीएस डॉ. सिंह की सेवा में दो साल का विस्तार किया है। केन्द्र सरकार की अनुमति के बाद सरकार के इस फैसले से डीजीपी की दौड़ में चल रहे कई वरिष्ठ आईपीएस डीजीपी की बजाय डीजी पद से रिटायर होंगे। कपिल गर्ग के डीजीपी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सिंह ने इसी वर्ष दस जून को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला था।

एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद वर्ष,1986 बैच में सिंह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने। उन्होंने साल ,1988 में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक कोटा के रूप में सेवाएं दी। चार जिलों में कमान संभालने के बाद उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली से भरतपुर रेंज आईजी रहते अच्छी छाप छोड़ी। चार साल सीबीआई में प्रतिनियुक्ति के बाद 31 अक्तूबर 2007 से 6 मार्च 2013 तक सिंह राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक रहे और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर भी रहे। उन्होंने अपनी सेवाकाल में मातहतों का विश्वास हमेशा जीता जिसके चलते वे अपनी खास पहचान रखते हैं।

ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने वाले सिंह की सराहनीय सेवाओं के चलते वर्ष,2002 में पुलिस मैडल और वर्ष,2016 में राष्ट्रपति पुलिस मैडल नवाजा गया। सिंह जुलाई,2018 में महानिदेशक कैडर में शामिल हुए। एटीएस/एसओजी और जेल डीजी रहे डॉ. सिंह की पहचान शांत स्वभाव के अधिकारी के रूप में है।
गर्ग का कार्यकाल 6 माह का था।

इनके रिटायर होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस ओपी गल्होत्रा, एनआरके रेड्डी, आलोक त्रिपाठी और एमएल लाठर सहित आधा दर्जन आईपीएस डीजीपी की दौड़ में थे। सरकार ने सिंह को दो साल का सेवा विस्तार दिया है ऐसे में ये आईपीएस अब डीजी पद से ही सेवानिवृत्त होंगे। माना जा रहा है कि सिंह के बाद सीधे आईपीएस बीएल सोनी को डीजीपी बनाया जा सकता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *