सुनार को सोना खरीदना पड़ा मंहगा, हुआ ये

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read
file photo

जोधपुर/ जोधपुर शहर की बनाड पुलिस ने एक नकबजनी का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को भी पकडा गया है।

जिसकी निशानदेही पर सोने चांदी के आइटम के साथ कुछ नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने आज अभियुक्तों को कोर्ट में पेश अभिरक्षा में लिया है।

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि गत अप्रैल माह में धापी मार्बल के समीप एक मकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात और नगदी चुराई थी।

जिस पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद अब शातिर नकबजन रमजान का हत्था छोटी मैरिज गार्डन के पास नांदड़ी निवासी समीर खां पुत्र सिराज खां को गिरफ्तार किया।

उसने चोरी का माल परिहार नगर भदवासिया निजी स्कूल के पास में रहने वाले सुनार लक्ष्मणराम पुत्र हंसराम को बेचा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

इनकी निशानदेही पर सोने के पांच तोला आइटम, चांदी की पायजेब जोड़ी एवं नगदी जब्त की गई है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.