गलवा बांध नहर की टेल पर समय पर पानी नहीं पहुंचने के कारण किसानों की नाराजगी जाहिर – देवकरण गुर्जर 

Firoz Usmani
3 Min Read

Aligarh(शिवराज मीना) – उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के सबसे बडे बांध गलवा बांध के संगम नंबर 15 अध्यक्ष देवकरण गुर्जर ने मंगलवार को बांध की नहर का जायजा लिया।

गलवा बांध के संगम अध्यक्ष देवकरण गुर्जर ने बताया कि गलवा बांध की नहर का पानी सेदरी-ठीकरिया टेल के पास भी नहीं पहुंचा है। जहाँ पर इस दौरान उन्होंने पांवडेरा से सेदरी तक नहर पर पैदल चलकर के दौरे पर रहे। इस दौरान उनको कही भी पानी नज़र नहीं आया।

टेल के क्षेत्र में आने वाले किसानों द्वारा भी पानी के लिए आवाज उठाई गई। जबकि गलवा बांध का पानी 27 दिसंबर को 11 बजे नहर में छोड़ने के उपरान्त भी पानी टेल पर नहीं पहुंचा है।

जिस पर उप चैयरमेन ने गलवा बांध सिंचाई विभाग के अभियंताओं पर लापरवाही की नाराजगी जताई है। साथ ही क्षेत्र के किसानों ने संगम अध्यक्ष देवकरण गुर्जर एवं किसान महापंचायत छात्र प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी से किसानों ने बताया कि फसलों को पानी मिले हुये 40 दिन हो गये।

लेकिन सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को किसानों के प्रति कोई चिंता ही नहीं है। जबकि इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश से गलवा बांध में प्रयाप्त पानी होने के उपरांत भी प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसानों को आंदोलन तक करना पड़ा।

फिर भी सिंचाई विभाग लापरवाही पर लापरवाही करता नजर आ रहा है। जिससे खेतों में सरसों, गेहूं आदि को पानी सिंचाई के लिए समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है तो उसके लिए भी अब किसानों को वापस आंदोलन करना पड़ सकता है।

इससे पूर्व हुये आंदोलन में उपखंड अधिकारी उनियारा व संगम नंबर अध्यक्ष 15 देवकरण गुर्जर के मध्य हुई वार्ता में कई शर्तों पर वार्ता हुई थी, लेकिन अभी तक उन पर भी कार्यवाही नहीं हुई है। इसके लिये अब दुबारा से किसानों को उनियारा गलवा बांध पर आंदोलन भी शुरू हो सकता है। अब संगम अध्यक्ष व किसानों ने उपखण्ड प्रशासन को 48 घण्टे का समय दिया है, अगर 48 घंटे में टेल पर पानी नहीं पहुंचता है तो टेल से गलवा बांध तक पैदल मार्च किया जाएगा। साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की जावेगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।