साइकिल पाकर छात्राओंं के खिले चेहरे

Manish Bagdi
1 Min Read

Tonk / Deoli News dainik reporters: उपखंड के बीजवाड़ (Bijwar) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Govt.Sec. School) में शनिवार को कक्षा नवीं की 26 छात्राओं को साइकिल वितरण (Bicycle delivery) किया गया।

विद्यालय के शिक्षक सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि इस मौके पर बाल सभा (wool gathering)का आयोजन भी किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा अभिभावकों को विद्यालय में हो रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया।

बाल सभा के विद्यालय की छात्राओं साइकिले वितरित की गई। इस दौरान साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्राचार्य पे्रमलाल मीणा, अभिभावक रामेश्वर समेत कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।