
Giriraj Deoli became the president of the Patwar Union
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देवली उपशाखा के चुनाव हुए
देवली
देवली पटवार संघ के गुरुवार को कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इसमें गिरिराज प्रसाद गुर्जर सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किए गए।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि इसी तरह शिमला मीणा उपाध्यक्ष, सुशील कुमार जैन महामंत्री, रामराज जाट संयुक्त मंत्री, प्रीति वशिष्ट संगठन मंत्री, किशन कुमार गर्ग कोषाध्यक्ष, रामकुमार मीणा, प्रदीप यादव, इश्लाम खान, पंकज जैन व महेंद्र कुमार अटल सलाहकार मनोनीत किए गए।