घरेलू गैस मे 148 रूपये घटाए

Jaipur news । सरकार ने कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के बीच आमजन क एक बहुत बडी राहत देते हुए गरेलू गैस सिलेण्डर के दरो मे बहुत बडी कमी की ।

अब LPG की दरों में आज से परिवर्तन करते हुए 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 148 रुपए घटा, प्रति सिलेंडर घटकर 731 के स्थान पर किया 583 रुपए, 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर का मूल्य 256 रुपए घटा , अब 1296.50 की जगह 1040.50 रुपये प्रति सिलेंडर। LPG डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने दी जानकारी ।