घर-घर जाकर टेबलेट पर बनेंगे अब आधार कार्ड

liyaquat Ali
1 Min Read


जयपुर चेतन ठठेरा । अब 0-5 वर्ष के बच्चों को आधारकार्ड बनवाने के लिए परिजनो को भटकना नही पडेगा सरकार ने आमजन को सौगात दी है की द्वार-द्वार जाकर आधार कार्ड बनाऐ जाऐंगे । DOIT के उपनिदेशक रितेश शर्मा ने यह दी जानकारी देते हुए बताया की ई-मित्र ऑपरेटर घर-घर पहुंचकर बच्चों का करेंगे नामांकन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल पर बनेंगे ।

आधारकार्ड,आंगनबाड़ी केंद्रों और घर-घर जाकर बनाये जाएंगे आधारकार्ड । जन्म से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के निशुल्क आधार नामांकन ।पहले चरण में 259 मशीनों का वितरण किया जाएगा,

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.