गाजी सरकार ने दिखाया करिश्मा, मजार से हवा में उड़ते दिखे फूल
। सालाना उर्स 19 अगस्त से शुरू होने वाला है जिस से पहले पहाड़ी पर स्थित जहाजपुर के शहंशाह हजरत गयैबना गाजी रहमतुल्ला के मजार पर आज जायरीनों को जियारत के दौरान करामात देखने को मिली
ईद उल अजहा के चांद दिखने के साथ ही हजरत गयैबना गाजी रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर 2 अगस्त को झंडे की रस्म अदा की गई थी इसी के साथ उर्स का भी आगाज हो गया था। सालाना उर्स 19 अगस्त से शुरू होने वाला है जिस से पहले पहाड़ी पर स्थित जहाजपुर के शहंशाह हजरत गयैबना गाजी रहमतुल्ला के मजार पर आज जायरीनों को जियारत के दौरान करामात देखने को मिली।
चश्मदीद जायरीन के मुताबिक मजार से फूल हवा में उड़ते दिखाई दिए। इस दौरान मोबाइल फोन, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे ऑटोमेटिक बंद हो गए। यह करामात प्यार चंद खटीक वहां चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवान सहित अंजुमन गाजी विकास सोसायटी के ओहदेदार मोहम्मद शेर पठान, शाहरुख़ पवार, मोइन नेब, गाजी मोइन, हनीफ मंसूरी ने देखी।
कुछ समय बाद इस करामात की जानकारी नगर में हवा की तरह फैल गई जिसके बाद दरगाह पर जाने वाले अकीदतमंदो का तांता सा लग गया। वहां पर ऐसा लग रहा था जैसे मेला लगा हो।