कदम से कदम मिले तो, तैयार हुई हमारी आर्मी

Manish Bagdi
2 Min Read

सीआईएसएफ में राजस्थान पुलिस के जवानों का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

 

 

 

Deoli News/Dainik Reporter: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) में राजस्थान पुलिस(Rajasthan police) के जवानों का दीक्षान्त समारोह(Convocation) गुरुवार सुबह आरटीसी परिसर में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस एकेडमी के एडीजी (ADG Police) हेमंत प्रियदर्शी ने परेड की सलामी ली। साथ ही सर्वश्रेष्ठ आरक्षकों को पुरस्कार दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक प्रियदर्शी ने कहा कि जवान को समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए। क्योंकि सेना के जवानों पर देश की सुरक्षा की बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिसे पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी के साथ निर्वाह करना होगा। उन्होंने कहा कि सीआईएसफ ने देश की सुरक्षा जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। इसके अलावा सीआईएसएफ विभिन्न देशों की पुलिस को भी वीवीआईपी की सुरक्षा का प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहा है।

 

इस मौके पर सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक दिग्विजयसिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस जवानों को केंद्र में 39 सप्ताह जवानों को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया। केंद्र में अब तक 60 हजार जवानों व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आंतरिक सुरक्षा के तहत प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न हथियारों के संचालन का प्रशिक्षण दिया है। जवानों को नक्सलवाद, उग्रवाद व आंतकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने लिए भी प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश को ध्यान में रखने हुए आधुनिक प्रशिक्षण से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

समारोह में 929 ट्रेनिज ने शानदार मार्च पास्ट किया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थी का साइलेंट ड्रिल, मलखम्भ, योग आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान समारोह में न्यायिक मजिस्ट्रेट अमर सिंह खारडिया, पूर्व आईएएस शिवजी राम प्रतिहार, उप कमांडेंट नवीन कुमार, सहायक कमांडेंट हरभजन लाल मीणा, हनुमान सिंह, अनीता दलाल, जगराम मीणा समेत सीआईएसएफ के अधिकारी व नागरिक मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।