गहलोत के काबिना मंत्री के पुत्र ने राहुल गांधी को बताया सनकी और सिरफिरा

 जयपुर/ राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री के पुत्र ने कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के चिराग तब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सनकी और सिरफिरा करार दिया है । कैबिनेट मंत्री के पुत्र इस बयान के बाद राजस्थान में सियासत फिर गरमा गई है और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
 
विद्युत है कि राहुल गांधी ने हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट में कि धरती पर जाकर भारत विरोधी बयानबाजी की थी इसको लेकर राहुल गांधी भाजपा सहित कई नेताओं के निशाने पर हैं वहीं दूसरी ओर राजस्थान में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे और भरतपुर राजघराने की चिराग अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी को सिरफिरा झक्की अर्थात सनकी कट्टर करार दिया है।
 
अनिरुद्ध सिंह ने ब्रिटिश संसद में राहुल गांधी के दिए बयान पर ट्वीट करते हुए यह बात लिखी है और कहा कि जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करता है शायद मिट्टी को अपनी मातृभूमि मानता है ।
 
राहुल गांधी को इटालियन बताने पर कई टि्वटर विजय ने सवाल उठाए तो अनिरुद्ध सिंह ने आगे लिखा है कि के माफिया भारत में जमीन हड़प रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह इससे पहले भी कांग्रेश और उनके नेताओं के खिलाफ कमेंट करते रहें केवल सचिन पायलट को छोड़कर सचिन पायलट के समर्थन में लगातार सक्रिय रहते हैं
 
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और उनके बेटे अनुरोध सिंह के बीच पिछले 2 साल से मतभेद और अनबन चल रही है सन 2021 में नवंबर से पहले अनिकेत सिंह ने ट्वीट करके अपने पिता भी सुंदर सिंह पर मां के प्रति हिंसक होने शराबी होने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे।
 
उन्होंने अपनी मां के प्रति हिंसक होने के साथ ही पिता विश्वेंद्र सिंह पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कर्ज ले लिया है शराबी हो गए हैं और जो दोस्त मेरी मदद करते थे उनके व्यापार को भी बर्बाद कर दिया गया है यह केवल राजनीतिक विचारधाराओं का अंतर नहीं है इस रूट पर एक यूजर को जवाब देते अनिरुद्ध सिंह ने लिखा है कि मैंने और मेरी मां ने 30 साल में देवर की परिवार के मूल्यों को पालन किया है और 30 साल बहुत होते हैं ।
 
भरतपुर के पूर्व राजघराने में पिता पुत्र पत्नी के झगड़े में सियासी वजह भी बताई जा रही है अनिरुद्ध सिंह ने अगस्त 2021 में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी जिसमें स्वयं को अपने पिता से जान का खतरा भी बताया था भरतपुर एसपी को दी रिपोर्ट में अनिल सिंह ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि उनके पिता चंद्र सिंह की कोर टीम के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच और सुरक्षा की मांग भी की थी।