गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा, अचानक ट्रक पलटने से चालक बाल-बाल बचा

Uniara news / पलाई  (माजिद मोहम्मद )। पलाई उनियारा क्षेत्र में एनएच 148 डी पर डींग के बालाजी मंदिर के पास गाय अचानक गाय रोड पर आने से गाय को बचाने के चक्कर में गेहूं से भरा ट्रक पलटी खा गया। अचानक पलटा खाया हुआ गेहूं से भरा ट्रक सिसोला, नैनवां-जिला बूंदी से मनोहरपुर-जयपुर जा रहा था।

एनएच 148 डी पर डींग के बालाजी मंदिर पास अचानक गाय के सामने आ जाने से गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गेहूं से भरा ट्रक पलटा खा गया। ट्रक के पलटने से गेहूं इधर-उधर बिखर गया तथा ट्रक चालक सत्यनारायण पांचाल निवासी सिसोला ,नैनवा जिला बूंदी बाल-बाल बच गया।

बाद में क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।