गावँ का विकास हो, बिजली, सड़क, अस्पताल बने- सचिन पायलट

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News (फ़िरोज़ उस्मानी )- डॉक्टर हरिसिंह जी किसी कारणवश हम से दूर चले गए थे, फिर मैं उनके घर गया मैंने कहा किसानों का मान सम्मान कांग्रेस में होता है एक किसान के बेटे को राजस्थान कांग्रेस की कमान मिली है। आपको हमारे साथ काम करना होगा उन्होंने हमारी बात मानी ।हरि सिंह सत्य बोलते हैं और सत्य वही आदमी बोलता जिसके कोई दाग नही हो। ये कहना था डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) का जो किशनगढ़ रेनवाल को पंचायत समिति बनाने के उपलक्ष्य में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। रेनवाल वासियों की ओर से किशनगढ़ रेनवाल में उप सचिन पायलट जी का अभिनंदन किया गया।पंचायत समिति का निर्माण हम सब ने मिलकर किया है। और जनता की भलाई हो इसलिए किया गया है 1 साल पहले आपके आशीर्वाद से सरकार बनी सरकार बनने के बाद हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उनको हम पूरा कर रहे हैं ।

सरकार की उपलब्धिया गिनाई

1 साल पहले भाजपा सरकार में थी तो 900000 लोग नरेगा में कार्यरत थे 3 महीने बाद 35 लाख लोग नरेगा में कार्यरत है मैंने कहा अधिकारियों से नरेगा में कौन काम करता है वह आदमी काम करता है जो गरीब होता है गरीब आदमी को टाइम पर पैसा मिलना चाहिए और हम नरेगा का टाइम पर पेमेंट करा रहे हैं आज जरूरत इस बात की राजनीति करने वालों लोगों को समझना होगा कि चुनाव के टाइम राजनीति की बात करें लेकिन जब सरकार की कलम हमारे हाथ में है तो हम जनता की भलाई के लिए कैसे कार्य कर सकते हैं हमारी सोच है कि राजस्थान को देश में अग्रणी कैसे बनाया जाए।

हमारी कोशिश है कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान आगे रहे मां बहनों के पास पैसे आए। पंचायत समिति का निर्माण में विद्याधर जी हमारे पास आए थे हमारा उद्देश्य था नई पंचायत समिति बनेगी तो अच्छा विकास होगा और लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी ज्यादा बजट आएगा

गावं का शहरीकरण हो

आज हमको जरूरत है कि जयपुर के आसपास के क्षेत्र का शहरीकरण हो रहा है हम चाहते है कि हर गांव का मास्टर प्लान बने।जिससे यह पता लग सके कौनसी जगह किस चीज का निर्माण होगा।रेनवाल की एक समस्या बताई आपने अस्पताल विस्तार की ।हम जयपुर जाकर बात करेगे और इसका विस्तार करवायेगे।

फुलेरा से हम चुनाव ने किसी कारणवश कामयाब नहीं हो पाए।लेकिन यह सरकार आपकी है और खासतौर से कहना चाहूंगा युवाओं से कि युवा कांग्रेस पार्टी की ताकत है आप हमारा भविष्य वर्तमान हो। जब मेरेको 5 साल पहले कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना ।उसके बाद युवाओं ने 5 साल तक कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ संघर्ष किया ।और आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके क्षेत्र में विकास बजट में कोई कमी नहीं आएगी ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.